भाजपा के सत्ता में आने के बाद सरकारी कर्मचारियों, युवाओं के बाद अब किसानों को टारगेट किया जा रहा है और उनके खिलाफ कठोर कानून पारित किए गए हैं। इसी क्रम में कानपुर के विकास भवन में कॉंग्रेसी जनों ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में प्रदर्शन किया और सीडीओ को ज्ञापन दिया। प्रदर्शन के दौरान काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि कांग्रेस ने पिछले हफ्ते से पूरे देश में किसानों के साथ एकजुटता के साथ इस बिल के खिलाफ मजबूत विरोध दर्ज किया है क्योंकि ये बिल बड़े कॉर्पोरेट्स के पक्षधर हैं और बड़े और छोटे किसानों के हितों के खिलाफ हैं। हमारे भारतवर्ष के किसान भाइयों को यह पता होना चाहिए और हम उनको यह जरूर जानकारी देंगे, कि वर्तमान सरकार उनके साथ क्या कर रही है और उनके बच्चों का भविष्य क्या होने वाला है?
@2020-09-26