rinkusonker.in, will be Live Soon.

Contact Team Navpravartak for Updates.

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- सुषमा स्वराज जी jजयंती सुषमा स्वराज जी जयंती सुषमा स्वराज जी पर उन्हें शत शत नमन

 भारतीय जनता पार्टी द्वारा संसद में विपक्ष में चुनी गयी पन्द्रहवीं लोकसभा प्रतिपक्ष नेता सुषमा स्वराज जी एक सफल राजनीतिज्ञ थी जिन्होंने अपने जीवन में विभन्न पदों पे कार्यरत हो देश की सेवा की | सुषमा स्वराज जी का जन्म १४ फरवरी १९५२ को हरियाणा राज्य की अम्बाला छावनी में हुआ तथा उन्होंने अम्बाला के सनातन धर्म कॉलेज से स्नातक किया इसके बाद उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ से कानून की  डिग्री ली | 

पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने पहले जयप्रकाश नारायण के आन्दोलन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया |  वह १९७३ से भारतीय सर्वोच्च न्यायलय में अधिवक्ता के पद पर कार्य करने लगी

वर्ष २००९ के चुनाव में संसद में विपक्ष की नेता चुने जाने से पहले भी वे केन्द्रीय मंत्रिमडल में शामिल थी और साथ ही दिल्ली की मुख्यमंत्री का भी पदभार संभाला था | वे सन २००९ के लोकसभा चुनावों के लिये भाजपा के १९ सदस्यीय चुनाव-प्रचार-समिति की अध्यक्ष भी रही थीं। वर्ष २०१४ में उन्हें भारत की पहली महिला विदेश मंत्री होने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ | सुषमा जी चुनाव जीतकर दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री भी बनी इसके साथ ही उन्हें किसी भी राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी की प्रथम महिला प्रवक्ता बनने का भी मौका हासिल हुआ | २००३ में उन्हें स्वास्थ्य, परिवार कल्याण और संसदीय मामलों में मंत्री बनाया गया | 

सुषमा जी की मृत्यु 6 अगस्त 2019 में हुई | 

क्षेत्र की आम समस्याएँ एवं सुझाव दर्ज़ करवाएं.

क्षेत्र की आम समस्याएँ एवं सुझाव दर्ज़ करवाएं.

नमस्कार, मैं राजीव द्विवेदी आपके क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी बोल रहा हूँ. मैं क्षेत्र की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.