आपसी सौहार्द, प्रेम और भाईचारे का संदेश देने वाले पवित्र माह रमज़ान की आप सभी को ढेरों मुबारकबाद। हमारे मुस्लिम भाई-बहनों के लिए रमज़ान का यह महीना बेहद पाक और महत्वपूर्ण है, जिसमें रोज़े रख कर खुदा की इबादत की जाती है। इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार चांद देखने के बाद से रमज़ान के पाक माह की शुरुआत होती है।
इस्लामिक कैलंडर के अंतर्गत नौवें महीने का नाम रमज़ान है और देश में रमज़ान का चांद दिखाई देने के बाद विशेष नमाज कर रोजों की शुरुआत की जाती है। सऊदी अरब और अन्य मुस्लिम देश चांद दिखने के बाद ही रमज़ान की सही तिथि की घोषणा करते हैं, जिसके बाद कभी 29 तो कभी 30 दिन तक रमज़ान का महीना चलता है। माह-ए-रमज़ान की समाप्ति ईद-उल-फ़ितर के साथ होगी।
भारत त्यौहारों का देश है और इस बार नवरात्रि एवं रमज़ान साथ साथ शुरू हो रहे हैं, जो अपने आप में बेहद खास और सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ाने वाली बात है। आपसी भाईचारे और अपनेपन से लबरेज पर्वों का यह माह आप सभी के जीवन में रौनकें लाए, सबकी मुरादें पूरी हों, कोरोना जैसी आपदा जल्द से जल्द विश्व भर से खत्म हो, यह सभी के लिए दुआ है। इन्हीं दुआओं के साथ आप सभी को बरकतों व रहमतों के मुकद्दस माहे "रमज़ान मुबारक"।
नमस्कार, मैं अरशी रज़ा आपके क्षेत्र का प्रतिनिधि बोल रहा हूँ. मैं क्षेत्र की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.