चौतरफा खुशियां, मेले और चहल-पहल, यह सब भारत में त्योहारों की सबसे बड़ी पहचान है. हमारा देश त्योहारों का ही देश माना जाता है, जहां प्रत्येक धर्म, संप्रदाय या समुदाय अपने अपने धार्मिक रिवाजों को सप्रेम एक दूसरे के साथ मनाते हैं. इसी तरह के उल्लासपूर्ण त्यौहार का नाम है ईद, इस्लामी कैलेंडर के अनुसार इस उत्सव को ईद-उल-अजहा या बकरीद के नाम से भी जाना जाता है.
आप सभी की दुआएं मुक्कमल होने का पर्व है ईद और हार्दिक तौर पर यही दुआ है कि आपकी ईद मिठास और भाईचारे की मिसाल बनें, आपके पारिवारिकजनों में यह ईद खुशियों की सौगात लेकर आएं. अल्लाह आप सभी को अच्छी सेहत, बरकत, शोहरत, कामयाबी, इज्ज़त और मुकम्मल जिंदगी बख्शे, कोरोना नाम की महामारी जल्दी ही देश-दुनिया से ख़त्म हो और सभी पहली की ही भांति प्रत्येक उत्सव का आनंद खुल कर ले सकें, यही ऊपरवाले से दुआ है.
नमस्कार, मैं रामलखन गौतम आपके क्षेत्र का प्रतिनिधि बोल रहा हूँ. मैं क्षेत्र की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.