कुछ
दिनों बाद मुझे बी.एन. भट्टाचार्य (बदमाश नालायक भट्टाचार्य) की फिर जरूरत पड़ी, जब मुझे फैक्ट्री में क्रेन लगेगी या नहीं और अगर लगेगी तो उसकी
वज़न उठाने की क्षमता क्या होगी मालूम करना था. मैं कलकत्ते आया और उनसे मिला. अब
वह एकदम बदले हुए इंसान थे. अब उनका व्यवहार एकदम मित्रवत था. तकनीकी जानकारी
हासिल करने के बाद मैं उनसे कौतूहलवश पूछा कि उन्हें यह सब दफ्तर की माया फिर
इकट्ठी करने की क्यों जरूरत पड़ी? आप आराम से देश-विदेश
घूम सकते थे, तीर्थ
यात्रा पर जा सकते थे, अपने
जीवन का कोई शौक अगर बाकी रह गया हो तो उसे पूरा कर सकते थे, यह दफ्तर खोलने की क्या
जरूरत थी.
उन्होनें
जो जवाब दिया वह बड़ा विचित्र था. उनका कहना था कि, “मैं सचमुच उसी दिशा में
सोच रहा था. मैं मदर टेरेसा के काम से बहुत प्रभावित था और रिटायर होने के बाद
उन्हें एक पत्र लिख अपनी पृष्ठ भूमि बताते हुए और यह भी लिखा कि मुझे आपसे कोई
आर्थिक मदद नहीं चाहिए. मैंने अपने जीवन निर्वाह के लिए यथेष्ट प्रबंध कर लिया है.
मेरे पास एक कार है और पूरा समय है. आप मुझे जिस भी काम में लगाएंगी वह मैं अपनी
पूरी सामर्थ्य भर करूंगा. इस पत्र का जवाब मुझे मिलने में देर हो रही थी कि एक दिन
मदर टेरेसा को नोबेल पुरस्कार मिलने की घोषणा हो गई.”
मुझे
भारतीय होने के नाते उन्हें नोबेल पुरस्कार दिए जाने की बहुत ख़ुशी हुई, परन्तु
मेरे द्वारा उन्हें जो बिना शर्त अपना समय देने का पत्र लिख गया था, उस पर
पुनर्विचार करना पड़ा.
“मुझे
लगा कि अब तक मदर टेरेसा ने जो कुछ किया वह तो बहुत अच्छा था पर इस पुरस्कार मिलने
के बाद उनके चाहने वाले उनका बाकी समय उनके अभिनन्दन, स्वागत समारोह, शिलान्यास, उदघाटन तथा माला पहनाने
आदि में निकाल देंगे और भलमंसाहत में वह इसका विरोध कर नहीं पाएंगी. अब उनके चाहने
वाले उन्हें ऐसा कोई काम नहीं करने देंगे, जिसके लिए मैं उनका मुरीद हो गया था.
मैंने फिर उन्हें पत्र लिखा कि कुछ दिन पहले मैंने आप को एक पत्र लिख कर आप के साथ
काम करने की इच्छा जताई थी. बदली परिस्थितियों मैं आपका समय बहुत व्यस्त हो जाने
वाला है, इसलिए मैं अपना वह प्रस्ताव वापस लेता हूँ और अब मैं आप के साथ काम नहीं
करूँगा.”
“तब
मेरे पास कोई काम था नहीं और घर बैठना मुझे अच्छा नहीं लगता था. तब यह काम शुरू यह
सोच कर किया कि मेरे चलते बहुत से परिवारों का जीवन कुछ सुधर जाएगा. मेरे संपर्क
थे और काम जुटा पाना मेरे लिए कोई समस्या नहीं थी.”
मेरा
भट्टाचार्य जी से एक बार सामना और हुआ जब मैं कुछ वर्षों बाद टाटानगर से ट्रेन
द्वारा नागपुर किसी काम से जा रहा था. वह भंडारा-तुमसर रोड स्टेशन पर ट्रेन में
बैठे और इत्तिफाकन उनकी सीट मेरे सामने वाली थी. मैंने तो उन्हें पहचान लिया पर उन्होंने
मेरी ओर कोई ध्यान नहीं दिया. थोड़ी देर बाद जब वह गाडी में व्यवस्थित हो गए तब
मैंने उन्हें अपना परिचय दिया और पूछा कि क्या वह मुझे याद कर पा रहे हैं? उन्होनें कुछ समय लिया
पर हामी भरी. मेरा हाल चाल पूछा, कहाँ रहता हूँ, क्या करता हूँ, कहाँ जा रहे हो, बर्धमान वाली पेपर मिल
का क्या हुआ आदि आदि. बातें चलती जा रही थीं, मैंने उनसे पूछा कि आप
इधर कहाँ से आ रहे हैं. उन्होनें बताया कि यहाँ भंडारा में कोई पेपर मिल लगाने का प्रस्ताव
है, उसी सिलसिले में वह इधर आये थे. मैंने पूछा कि अभी तक आप काम किये जा रहे हैं?
अब
उनका सवाल मुझ से था. उन्होंने पूछा, “तुम्हें दिन में कितनी
बार भूख लगती है, कितनी
बार खाना खाते हो?”
मैंने
कहा-“दो
बार”
उन्होंने
कहा – “मिश्रो! मुझे अभी भी तीन बार भूख लगती है और तीन बार खाना खाता
हूँ. जब तीन बार भूख लगेगी, तब बाकी लोगों से मुझे डेढ़ गुना काम करना ही पड़ेगा, है ना? वही कर रहा हूँ. मैं
खाली नहीं बैठ सकता.”
आज
पता नहीं भट्टाचार्य बाबू जीवित भी हैं या नहीं. अगर जिंदा होंगें तो सौ
साल के हो गए होंगे और रिटायर होने के बाद के 40 साल उन्होंने उसी
जिंदादिली से गुज़ारे होंगे, ऐसा
मेरा अनुमान है. ऐसे जिंदादिल आदमी को अभी श्रद्धांजलि देने को जी नहीं करता है.
समाप्त
कल्याणपुर विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने क्रांति दिवस पर क्रांति यात्रा निकालते हुए "भाजपा गद्दी छोड़ो" का ऐलान किया। कॉंग्रेस कार्यक...
Detailsकॉंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू रविवार को कानपुर के बिठूर पहुंचे, जहां उन्होंने गंगा घाट पर पहुंच कर साथी कार्यकर्ताओं के साथ गंगा-आ...
Detailsजिला कॉंग्रेस कमेटी, कानपुर ग्रामीण व दलित कॉंग्रेस कमेटी कानपुर ग्रामीण के तत्वावधान में आज दिल्ली में नौ वर्षीय बालिका के साथ बर्बरतापूर्ण...
Detailsकल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बेनाझाबर वार्ड के खलासी लाइन में कॉंग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। एडवोकेट राजीव द्विव...
Detailsकानपुर स्थित कल्याणपुर विधानसभा के अशोक नगर क्षेत्र में आज कॉंग्रेस का जन शिकायत निवारण शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान शहर कॉंग्रेस कमेटी क...
Detailsकानपुर विधानसभा के गीता नगर वार्ड सहित अन्य कईं स्थानों पर कॉंग्रेस का जन शिकायत निवारण शिविर जारी है। इस दौरान शहर कॉंग्रेस कमेटी के वरिष्ठ...
Detailsकांग्रेस ने अपनी उत्तर प्रदेश इकाई के वरिष्ठ नेता कर्नल जाहिद सिद्दीकी को उत्तर प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी पूर्व सैनिक कल्याण विभाग का प्रमुख निय...
Detailsकॉंग्रेस संगठन को प्रदेश में मजबूती देने और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के क्रम में पार्ट...
Detailsकल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के गीता नगर वार्ड में सीनियर कॉंग्रेस नेता एडवोकेट राजीव द्विवेदी के द्वारा जन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया ...
Detailsकांग्रेस ने पेगासस स्पाइवेयर का इस्तेमाल कर सांसद राहुल गांधी के फोन की कथित जासूसी की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में न्यायिक जांच की मांग को ...
Detailsकल्याणपुर विधानसभा से कॉंग्रेस नेता एडवोकेट राजीव द्विवेदी ने अपने युवा साथियों के साथ मिलकर कांग्रेस में ससम्मान वापस बुलाए गए पूर्व विधायक...
Detailsचौतरफा खुशियां, मेले और चहल-पहल, यह सब भारत में त्योहारों की सबसे बड़ी पहचान है. हमारा देश त्योहारों का ही देश माना जाता है, जहां प्रत्येक धर...
Details