कालुवाला खोल अर्थात हिण्डन नदी सहारनपुर जनपद में शिवालिक की पहाडियो कालुवाला पास से प्रारम्भ होती है । यह बरसाती नदी है । इसमे छोटी अन्य सहायक धाराएं भी आकर मिल जाती हैं । सहारनपुर मे उतर प्रदेश व उत्तराखंड की सीमा को बांटने वाली शिवालिक वन मण्डल की पहाडियों के दक्षिण की ओर ढलान पर कालुवाला पास व कोठरी मिलान से जो धारा बहकर चलती है उसको बरसनी नदी के नाम से जाना जाता है ।
बरसनी में कुछ छोटी धाराएं/स्रोत, छज्जेवाली, पीरवाली, सपोलिया, कोठारी व अंधाकुन्डी एक निश्चित दूरी पर आकर मिलती रहती है । इस स्थान पर शिवालिक आरक्षित वन मण्डल भी है जिसके अंतर्गत मोहण्ड, शाहज़हाँपुर व शाकुम्भरी वन क्षेत्र आता है । शिवालिक पहाडियों की चोटी से उतर प्रदेश की ओर ढलान से लेकर आरक्षित वन क्षेत्र की सीमा समाप्त होने तक की दूरी क़रीब 15 किलोमीटर है । इस दूरी में हिण्डन नदी के दोनो ओर पहाड व घना जंगल है ।
इन पहाडों पर होने वाली वर्षा का पानी हिण्डन की मुख्य धारा में आता है । इसका अतिरिक्त वृक्षों की जड़ों से रिसने वाला पानी भी धीरे-घीर मुख्य घास में मिलता रहता है । बरसात के समय इन सभी धाराओं में भरपूर पानी आता है यही पानी बहते हुए नीचे तक जाता है ।
इन सभी धाराओं के मिलन से जो नदी बनती है वही हिंण्डन है जोकि पुर का टांडा गांव से बहने वाली धारा का आप मे कमालपुर गाव के निकट मिला देती है । पुर का टांडा गांव के जंगल से बरसात के समय जो पानी एकत्र होकर बहता है वही उसे एक छोटी नदी का रूप देता है । पुर का टांडा गांव के जंगल में सिंचाई विभाग द्वारा पानी एकत्र करने के लिए छोडे चैकडैम भी बनाए गए हैं । यह धारा सहारनपुर जनपद के ही कमालपुर गाँव के जंगल में जाकर कालूवाला की पहाडियों से साफ शुद्ध पानी लेकर आने वाली कालूवाला खोल की धारा अर्थात हिण्डन में मिल जाती है । इस स्थान पर पर 30% पानी कालूवाला खोल की धारा से आता है जबकि क़रीब 10 प्रतिशत पानी ही पुर का टांडा गांव से निकलने वाली धारा से आता है ।उपरी क्षेत्र में बसे गाँव के निवासी व वन गुर्जर हिण्डन को वहां कालूवाला खोल, बरसनी व मुलेरिया आदि नामों से भी पुकारते हैं लेकिन वे यह भी बताते हैं कि ये हमारे बोलने के नाम हैं, यह हिंण्डन नदी ही है ।
हिण्डन नदी का उद्गम सहारनपुर जनपद के पुर का टांडा गांव को माना जाता रहा है लेकिन ब्रिटिश गजेटियर व सेटेलाइट मैपिंग के अनुसार हिण्डन का उद्गम स्थल सहारनपुर जनपद के मुजफ्फराबाद ब्लाक स्थित शिवालिक पहाड़ियों के ढलान कालूवाला पास दर्ज है । हिंडन नदी सहारनपुर जनपद से प्रारम्भ होकर मुजफ्फरनगर, शामली व गाज़ियाबाद से होते हुए करीब 355 किलोमीटर का सफ़र तय करके अंत में गौतमबुद्ध जनपद में हिण्डन नदी से पूर्वी दिशा की ओर बसे तिल्वाडा गाँव से करीब 500 मीटर दूर तथा हिंडन नदी से पश्चमी दिशा की ओर बसे मोमनाथल गाँवसे करीब एक किलोमीटर दूर जंगल में जाकर यमुना नदी में समाहित हो जाती है । हिंडन व उसकी सहायक नदियों के कुल बहाव छेत्र में इन नदियों के दोनों किनारों पर करीब 872 गाँव मौजूद हैं।
बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी, विधि विभाग से प्रदेश समन्वयक एडवोकेट राजीव द्विवेदी ने अपने सहयोगीजनों के साथ मिल...
Detailsआधुनिक भारत के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व.राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर श्रीमती प्रियंका गांधी के दिशा-निर्देश पर कानपुर नगर ...
Detailsकानपुर देहात स्थित कल्याणपुर विधानसभा के नानकारी वार्ड में उत्तर प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी में प्रदेश समन्वयक एवं जनसेवक एडवोकेट राजीव द्विवेदी ...
Detailsशुक्रवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं संचार क्रांति के जनक स्व. राजीव गांधी के 22वें शहादत दिवस के अवसर पर काँग्रेस जनों के द्वारा राजीव...
Detailsचौतरफा खुशियां, मेले और चहल-पहल, यह सब भारत में त्योहारों की सबसे बड़ी पहचान है. हमारा देश त्योहारों का ही देश माना जाता है, जहां प्रत्येक धर...
Detailsकानपुर जिले के मस्वानपुर उप चुनाव के अंतर्गत उत्तर प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी में प्रदेश समन्वयक और अकबरपुर क्षेत्र से काँग्रेस के वरिष्ठ नेता रा...
Detailsहिन्दू मान्यताओं के अनुसार चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि पर प्रतिवर्ष हनुमान जयंती मनाई जाती है, इसी दिन भगवान राम के सबसे बड़े भक्त एवं परम मित...
Detailsकानपुर नगर ग्रामीण कॉंग्रेस कमेटी ने कोरोना महामारी के इस दौर में आम जनता को सहायता मुहैया करवाने के उद्देश्य से सहायता केंद्र की व्यवस्था क...
Detailsजैन ग्रंथों के अनुसार चैत्र शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी को जैन समाज के अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्म हुआ था, जिस कारण जैन धर्म के लोग इस दि...
Detailsराम नवमी, भगवान श्री राम के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। हर्ष एवं उल्लास के इस पर्व के मनाए जाने का उद्देश्य है - हमारे भीतर "ज्ञा...
Detailsया देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थितानमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:अर्थात जो देवी सब प्राणियों में शक्ति रूप से स्थित हैं, उनको नमस्...
Detailsउत्तर प्रदेश में जिला पंचायत चुनावों का दौर जोर शोर से जारी है और पार्टियों के द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी गई है। सभी प्रत्याशियों...
Details