Rajeev Dwivedi
  • होम
  • जानें
  • अपडेट
  • संपर्क
  • जन सुनवाई

कोसी की बदलती धाराएं

  • By
  • Swarntabh Kumar
  • July-30-2018

भू-वैज्ञानिक रूप से हिमालय पर्वतमाला अपने विकास की नवजात स्थिति  में है। यह अभी एक भुरभुरी मिट्टी का ढेर मात्र है जिसको पत्थर बनने में करोड़ों साल लगेंगे। ऐसी मिट्टी पर जब बारिश होती है तब पानी के बहाव के साथ-साथ मिट्टी का क्षरण शुरू होता है। पहाड़ी क्षेत्रें में तेज़ ढलान के कारण यह मिट्टी आसानी से तराई इलाके में आ जाती है जहाँ ज़मीन प्रायः सपाट हो जाती है। इस वज़ह से नदी की धाराओं का वेग कम हो जाता है और मिट्टी को बैठने का मौका मिल जाता है। नदियाँ इसी तरह भूमि का निर्माण करती हैं। इसके साथ ही निचले इलाकों में मिट्टी जमाव के कारण नदियों के प्रवाह में बाधा पड़ती है और अक्सर उनकी धाराएं बदल जाती हैं।

कोसी नदी के प्रवाह में बह कर आने वाली गाद (सिल्ट) की मात्रा बहुत ही ज़्यादा है। यह गाद आदिकाल से नदी के पानी के साथ आ रही है। इन्जीनियरों ने इसके परिमाण को मापने का प्रयास किया है। कैप्टेन एफ- सी- हर्स्ट (1908)का अनुमान था कि, “कोसी नदी प्रतिवर्ष प्रायः 5 करोड़ 50 लाख टन गाद लाती है और मेरा अनुमान है कि इसमें से प्रायः 3-7 करोड़ टन गाद नदी अपने आसपास के इलाकों पर डाल देती है। 3-7 करोड़ टन गाद का मतलब प्रायः 1 करोड़ 96 लाख घनमीटर होता है।“ दूसरे सिंचाई आयोग, बिहार, की रिपोर्ट (1994) के अनुसार आजकल बराहक्षेत्र में नदी के प्रवाह में औसत 924-8 लाख घन मीटर सिल्ट / बालू हर साल गुज़रती है। इसमें से 198-20 लाख घन मीटर मोटा बालू, 247-90 लाख घन मीटर मध्यम आकार का बालू तथा 553-90 लाख घन मीटर महीन किस्म का बालू और सिल्ट है। कोसी के प्रवाह में आने वाली इस गाद के परिमाण का अन्दाज़ा इस तरह से लगाया जाता है कि यदि 1 मीटर चौड़ी और 1 मीटर ऊँची एक मेंड़ बनाई जाय तो वह पृथ्वी की भूमध्य रेखा के लगभग ढाई फेरे लगायेगी। कोसी नदी की गाद अपने आप में बहुत बड़ी समस्या पैदा करती है। नदी की पेटी में जमा होने वाली यह गाद अगले वर्ष बाढ़ के पानी के रास्ते में रुकावट बनती है और नदी का पानी इस गाद को काट कर एक नया रास्ता बना लेता है और नदी की धारा बदल जाती है। यह सदियों से होता चला आ रहा है। कोसी की यह बदलती हुई धारा हमेशा से आम आदमी को और विद्वानों को कौतूहलपूर्ण लगी है और शायद यही कारण है कि आम आदमी ने लोक कथाओं, लोक गीतों और किंवदन्तियों में नदी की धारा बदलने की इस विधा को बड़े ही सलीके से संजो कर रखा है जिसकी एक छोटी सी झलक हमने ऊपर देखी है। 

इतिहासकारों, वैज्ञानिकों, भूगोल तथा इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को यही बात दूसरे तरीके से आकर्षित करती है। उन्होंने नदी की धारा परिवर्तन के चित्र, रिकार्ड, आलेख बनाये तथा कारणों को तर्कों के आधार पर खोजने का प्रयास किया है। समय-समय पर इन्जीनियरों ने इस धारा परिवर्तन पर नियंत्रण पाने का भी प्रयास किया है। यहाँ पहले हम कोसी की विभिन्न  धाराओं के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। कोसी क्षेत्र का अंग्रेजों द्वारा पहला नक्शा मेजर जेम्स रेनेल नाम के एक सर्वेयर ने सन् 1779 में तैयार किया था जिसमें कोसी के प्रवाह की आधिकारिक जानकारी मिलती है। सन् 1809-10 के बीच डॉ0 फ्रान्सिस बुकानन हैमिल्टन ने उस समय के पूर्णियाँ जिले की प्राकृतिक विविधताओं का विशद् वर्णन किया था। कोसी उन दिनों पूर्णियाँ जिले में बहती थी और काढ़ागोला के पश्चिम सीधे उत्तर से दक्षिण दिशा में आकर गंगा से मिल जाती थी। बुकानन को स्थानीय लोगों ने कोसी की कई धाराएं दिखाई थीं जिनके नाम के साथ ‘बूढ़ी’ या ‘मरा’ शब्द जुड़ा हुआ था। कोसी की धारा बदलती रही होगी, ऐसा बुकानन का मानना था। उन्होंने लिखा है कि ‘नदी की धारा बदलने की परम्परा की बात न केवल इन पुरानी धाराओं को देखने से लगता है वरन् इस बात को पीडि़त लोग, स्थानीय विद्वान, जो कि नदी के किनारे रहते हैं, वह भी कहते हैं। यह लोग तो एक कदम और आगे जाते हैं और कहते है कि बहुत समय पहले कोसी ताजपुर के दक्षिण पश्चिम से होकर बहती थी और उसके आगे वह पूरब की ओर मुड़ जाती थी और तब जाकर सीधे ब्रह्मपुत्र से संगम करती थी। इस नदी ने गंगा से संगम स्थल पर भागीरथी में वह नई धारा फोड़ दी जिसे आजकल पद्मा कहते हैं।’

मगर डॉ- डब्लू- डब्लू- हन्टर (1877) का मानना था कि कोसी पूर्व की ओर बहती तो जरूर थी पर उसका ब्रह्मपुत्र से संगम थोड़ा अजीब सा लगता है क्योंकि बह्मपुत्र स्वयं मैमनसिंह जिले में काफी पूरब की ओर खिसका हुआ था। ब्रह्मपुत्र से मिलने से पहले कोसी अवश्य ही करतुआ नदी से मिल गई होगी जिसमें आत्रेयी और तीस्ता का भी पानी आता था।

हन्टर कहते हैं कि, ‘अगर हम यह मान लें कि कोसी और महानन्दा पहलेकरतुआ नदी में मिलती थीं तो तुरन्त अन्दाज़ा लग जायेगा कि उस नदी (करतुआ) का हुलिया निर्विवाद रूप से कितना विशाल रहा होगा और तब हम यह भी कह सकेंगे कि राजशाही के बारिन्द्र और मैमनसिंह के मधुपुर जंगलों के बीच जो बालू का विशाल मैदान है उसका निर्माण किस प्रकार हुआ होगा जिनसे हो कर ब्रह्मपुत्र इस शताब्दी (19वीं) के प्रारम्भ में बहता था। यह एक छोटी सी ध्यान देने की बात है कि कोसी नाम की नदी करतुआ के किनारे से लगी हुई है भले ही उसकी पूजा न होती हो।’ 

हन्टर का यह भी कहना है कि उस इलाके में ज़मीन के कागज़ात बंगाली, फ़सली या बिहारी कैलेण्डर के अनुसार रखे जाते थे। ‘यह सर्वविदित है कि समय का यह हिसाब-किताब इस्लामी कैलेण्डर पर निर्भर करता है जिसकी गिनती हज़रत मुहम्मद साहब के मक्का से हिजरत (विदाई) वाले वर्ष से की जाती है। यह व्यवस्था मौजूदा पूर्णियाँ जिले में लगभग सन् 1600 से इस्तेमाल में लाई जा रही है। अब अगर यह मान लिया जाय कि कोसी उन क्षेत्रें की सीमा बनाती थी जिनमें इनका (कैलेण्डर का) प्रचलन था तब यह तय है कि वह नदी पूर्णियाँ के पूरब से होकर बहती थी...’

सी0 जे0 ओडॉनेल (1891) ने भी कोसी के करतुआ की धारा से होकर बहने की मान्यता का समर्थन किया था। उनका मानना था कि करतुआ पवित्रता में गंगा की बराबरी करती थी। बंगाल का वह नक्शा जो कि वॉन डेन ब्राउक ने सन् 1660 में बताया था उसमें एक विशाल नदी की धारा ब्रह्मपुत्र में मिलती हुई दिखाई गई है। ओडॉनेल का कहना है कि, ‘अपने फैलाव की जवानी में करतुआ न केवल तीस्ता का पानी समेटती थी वरन् उसमें कोसी भी आकर मिलती थी और अपनी तमाम सहायक धाराओं के साथ महानन्दा का पानी भी इसमें आता था। यह सभी जानते हैं कि उस समय कोसी पूर्णियाँ जिले की पूर्वीर् सीमा बनाती थी न कि पश्चिमी, जैसा कि आजकल दिखाई पड़ता है। करतुआ नदी और मैमनसिंह के पूर्व में ब्रह्मपुत्र नदी के बीच पड़ने वाले क्षेत्र का पारम्परिक हिन्दू नाम मत्स्य देश है जहाँ कौशिका नाम की एक मत्स्य कन्या रहती है जो कि करतुआ की संरक्षिका देवी है। महास्थान के खण्डहरों में आधी मछली और आधी महिला की शक़्ल वाली इस मत्स्य कन्या की मूर्ति भी मिली है।” 

जेम्स फ़र्गुसन (1863) का भी यह मानना था कि एक पुरानी कोसी नदी आत्रेयी से होकर उर सागर के पास ब्रह्मपुत्र में मिल जाती थी। मगर इस बात का कोई निश्चित और निर्विवाद प्रमाण नहीं मिलता कि कोसी ब्रह्मपुत्र में मिलती थी क्योंकि पहले के समय में ब्रह्मपुत्र ख़ुद काफ़ी पूरब की ओर बहता था। फिर यदि कोसी ब्रह्मपुत्र की ओर कदम बढ़ाये तो बीच में महानन्दा तथा आत्रेयी जैसी दो नदियाँ और पड़ेंगी। लेकिन जिस तरह से कोसी धीरे -धीरे पश्चिम की ओर खिसकी है उसके अनुसार यह जरूर मुमकिन है कि वह महानन्दा वाली धारा से होकर बही हो और यह भी कब हुआ होगा, अन्दाज़ा लगाना पि़फ़लहाल थोड़ा मुश्किल है।

कोसी नदी की यह जानकारी डॉ दिनेश कुमार मिश्र के अथक प्रयासों का नतीजा है।

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

Related Tags

Koshi river(4) kosi river(14) कोसी नदी(19)

More

एडवोकेट राजीव द्विवेदी-डॉ. जाकिर हुसैन जी जयंती डॉ. जाकिर हुसैन जी जयंती  डॉ. जाकिर हुसैन जी पर उन्हें  शत शत नमन

एडवोकेट राजीव द्विवेदी-डॉ. जाकिर हुसैन जी जयंती डॉ. जाकिर हुसैन जी जयंती डॉ. जाकिर हुसैन जी पर उन्हें शत शत नमन

भारत रत्न से सम्मानित , भारत के पहले मुस्लिम राष्ट्रपति डॉ ज़ाकिर हुसैन का जन्म 8 फरवरी, 1897 ई. में हैदराबाद, तेलंगाना में हुआ | उच्च शिक्षा...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी- अब्दुल ग़फ़्फ़ार खान जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- अब्दुल ग़फ़्फ़ार खान जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

सीमाप्रांत और बलूचिस्तान के महान राजनेता, खुदाई खिदमतगार संगठन के संस्थापक खान अब्दुल गफ्फार खान का जन्म 1890 में पेशावर, पाकिस्तान में हुआ ...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी- बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं, जानें बसंत पंचमी का धार्मिक एवं वैज्ञानिक महत्त्व

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं, जानें बसंत पंचमी का धार्मिक एवं वैज्ञानिक महत्त्व

प्रत्येक वर्ष माघ मास के शुक्लपक्ष की पंचमी तिथि को विद्या की देवी सरस्वती का प्राकट्य दिवस मनाया जाता है, जिसे बसंत पंचमी के रूप में समस्त ...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी- कल्पना चावला जी की पुण्यतिथि पर उन्हें  विनम्र श्रद्धांजलि

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- कल्पना चावला जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

भारतीय अमरीकी अन्तरिक्ष यात्री और अन्तरिक्ष शटल मिशन विशेषज्ञ कल्पना चावला 17 मार्च 1962 में भारत के करनाल, हरियाणा में जन्मी थी | अपने परि...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी- अहिंसा के प्रतीक, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र नमन

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- अहिंसा के प्रतीक, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र नमन

निरंतर विकास जीवन का नियम है, और जो व्यक्ति खुद को सही दिखाने के लिए हमेशा अपनी रूढ़िवादिता को बरकरार रखने की कोशिश करता है वो खुद को गलत स्...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी- राजेंद्र सिंह जी की जयंती पर उन्हें  शत शत नमन

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- राजेंद्र सिंह जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन

राजेंद्र सिंह का जन्म 29 जनवरी को हुआ था, वो बचपन से ही दिलेर थे। प्राइमरी की शिक्षा पूरी होने पर इन्हें डीएवी कॉलेज लाहौर में भेज दिया गया।...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी- जॉर्ज फ़र्नान्डिस जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- जॉर्ज फ़र्नान्डिस जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन

जॉर्ज फ़र्नान्डिस एक भारतीय राजनेता थे। वे श्रमिक संगठन के भूतपूर्व नेता, तथा पत्रकार थे। वे भारत के केन्द्रीय मंत्रिमण्डल में ऱक्षा मंत्री,...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी- लाला लाजपत राय जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- लाला लाजपत राय जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन

लाल, बाल, पाल त्रयी के मजबूत आधारभूत स्तंभ लाला लाजपत राय भारत के उन चुनिंदा स्वतंत्रता सेनानियों में आते हैं, जिन्होंने संघर्ष को भारत माता...

Details
राजीव द्विवेदी - गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडारोहण कर वीर जवानों के बलिदानों को किया गया याद

राजीव द्विवेदी - गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडारोहण कर वीर जवानों के बलिदानों को किया गया याद

कानपुर की कल्यानपुर विधानसभा के विभिन्न वार्डों में गणतंत्र दिवस का समारोह बेहद उत्साह व उमंग के साथ सादगी से मनाया गया। यहां कॉंग्रेस के वि...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी- सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा, गणतंत्र दिवस की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा, गणतंत्र दिवस की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं

हमारा गणतंत्र दिवस भारत वर्ष के लिए स्वर्ण दिन माना जाता है, क्योंकि इस दिन हमारा भारत एक पूर्ण लोकतान्त्रिक गणराज्य बना था. इससे पूर्व हम आ...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी- महान क्रांतिकारी व आज़ाद हिन्द फ़ौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर हार्दिक अभिनंदन

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- महान क्रांतिकारी व आज़ाद हिन्द फ़ौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर हार्दिक अभिनंदन

"तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूंगा" का नारा देकर भारत की आजादी की भावना को नई शक्ति, नया प्राण और दिशा देने वाले महान स्वतंत्रता सेनान...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी- गुरु गोबिंद सिंह जयंती की सभी देशवासियों को शुभकामनाएं

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- गुरु गोबिंद सिंह जयंती की सभी देशवासियों को शुभकामनाएं

आज हम सिखों के दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती मना रहे हैं। आप सभी देशवासियों को गुरु गोबिंद सिंह जयंती की लख लख बधाईयां। 22 दिसम्बर...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी- वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर उन्हें  शत शत नमन

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत शत नमन

धर्म की रक्षा के लिए हर सुख का त्याग करने वाले उस अमर बलिदानी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि के अवसर पर कुठ अहम बाते जानते है। ...

Details
राजीव द्विवेदी - मकर संक्रांति के अवसर पर कल्यानपुर विधानसभा में हुआ खिचड़ी वितरण

राजीव द्विवेदी - मकर संक्रांति के अवसर पर कल्यानपुर विधानसभा में हुआ खिचड़ी वितरण

सूर्योपासना के प्रमुख त्यौहार मकर संक्रांति के पावन अवसर पर कानपुर की कल्यानपुर विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर खिचड़ी के प्रसाद का वि...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी- आप सभी को मकर संक्रांति के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- आप सभी को मकर संक्रांति के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

मकर संक्रांति, जिसे देश भर में विभिन्न विभिन्न नामों के साथ मनाया जाता है। उत्तर प्रदेश में जहां इस दिन को मकर संक्रांति या खिचड़ी संक्रांति ...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी- सभी राष्ट्रवासियों को लोहड़ी पर्व की बहुत बहुत बधाइयां

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- सभी राष्ट्रवासियों को लोहड़ी पर्व की बहुत बहुत बधाइयां

पंजाब, हरियाणा और दिल्ली सहित देश के अन्य हिस्सों में धूमधाम से मनाया जाता है लोहड़ी का त्यौहार, जिसे फसल कटाई के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी- महान चिंतक एवं दार्शनिक स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- महान चिंतक एवं दार्शनिक स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन

प्रति वर्ष 12 जनवरी के दिन स्वामी विवेकानंद का जन्मदिवस समस्त भारतवर्ष में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन आधुनिक भारत ...

Details
राजीव द्विवेदी - काकादेव वार्ड में महिला कॉंग्रेस टीम का हुआ गठन, सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं

राजीव द्विवेदी - काकादेव वार्ड में महिला कॉंग्रेस टीम का हुआ गठन, सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं

कानपुर में कॉंग्रेस को लगातार मजबूती देते हुए और संगठन के महिला सशक्तिकरण अभियान को प्रगति देते हुए आज कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के काकादेव...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी- लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि

आज हम सभी देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं. बेहद साधारण व्यक्तित्व वाले ल...

Details
राजीव द्विवेदी - कानपुर के विभिन्न वार्ड में काँग्रेस का सदस्यता अभियान है जारी

राजीव द्विवेदी - कानपुर के विभिन्न वार्ड में काँग्रेस का सदस्यता अभियान है जारी

कानपुर के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत कॉंग्रेस का सदस्यता अभियान जोरों-शोरों से जारी है। इसी क्रम में कल्याणपुर विधानसभा के तहत अल...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी- भारतेंदु हरिश्चंद्र जी की  पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- भारतेंदु हरिश्चंद्र जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

हिंदी साहित्य के आधुनिक काल के पुरोधा भारतेंदु हरिश्चंद्र की पुण्यतिथि 6 जनवरी को होती हैं। भारतेन्दु हरिश्चंद्र का जन्म 09 सितंबर, 1850 को...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी- हैप्पी न्यू ईयर, आप सभी राष्ट्रवासियों के लिए नव वर्ष मंगलमय हो

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- हैप्पी न्यू ईयर, आप सभी राष्ट्रवासियों के लिए नव वर्ष मंगलमय हो

स्वागत! जीवन के नवल वर्ष आओ, नूतन-निर्माण लिये, इस महा जागरण के युग में जाग्रत जीवन अभिमान लिये~ (कवि सोहनलाल द्विवेदी)नया साल, नयी उम्मीदें...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी- पी.वी. नरसिंह राव जी कि जयंती पर उन्हें  शत शत नमन

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- पी.वी. नरसिंह राव जी कि जयंती पर उन्हें शत शत नमन

देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं प्रसिद्ध राजनेता श्री पीवी नरसिंहा राव की जयंती पर शत-शत नमन। श्री पीवी नरसिंहा राव, जो कि देश के 9वें प्रधानम...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी- अरुण जेटली जी कि पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- अरुण जेटली जी कि पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

अरुण जेटली का जन्म 28 दिसम्बर 1952 को नई दिल्ली में हुआ| उन्होंने अपने विद्यालय की शिक्षा सेंट जेवियर्स स्कूल, नई दिल्ली से ली | उसके बाद उन...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी- जनरल जोरावर सिंह जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- जनरल जोरावर सिंह जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन

ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित यू. आर. अनंतमूर्ति का जन्म 21 दिसम्बर को हुआ था। वे कन्नड़ भाषा के प्रसिध्द साहित्यकार, आलोचक और शिक्षाविद थे।...

Details
राजीव द्विवेदी - अखिल भारतीय ब्राहमण महासभा में भगवान परशुराम को किया नमन

राजीव द्विवेदी - अखिल भारतीय ब्राहमण महासभा में भगवान परशुराम को किया नमन

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा) के कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के सत्यम विहार में कल्यानपुर क्षेत्र के सम्मानित जननेता राजीव द्विवेदी जी सहि...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी- बाबा आमटे जी कि जयंती पर उन्हें शत शत नमन

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- बाबा आमटे जी कि जयंती पर उन्हें शत शत नमन

समाजसेवी बाबा आमटे का जन्म 26 दिसम्बर 1914 को महाराष्ट्र के वर्धा जिले के हिंगनघाट शहर में हुआ था। उनके पिता का नाम देविदास आमटे और उनकी मात...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी- सरदार उधम सिंह जी की जयंती पर उन्हें  शत शत नमन

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- सरदार उधम सिंह जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन

जलियांवाला बाग कांड के समय पंजाब के गर्वनर जनरल को लंदन जाकर गोली मरने वाले सरदार उदम सिंह जी का जन्म 26 दिसम्बर 1899 को पंजाब प्रांत के सं...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी-  ज्ञानी जैल सिंह जी की पुण्यतिथि पर उन्हें  शत्-शत् नमन

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- ज्ञानी जैल सिंह जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत्-शत् नमन

राष्ट्रपति ज्ञानी जैलसिंह का जन्म 5 मई 1916 में हुआ था। वो कोटकापुरा से 4 कि.मी दूर संधवान ग्राम में रहते थे। ...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी- मदन मोहन मालवीय जी की जयंती पर उन्हें कोटि - कोटि नमन।

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- मदन मोहन मालवीय जी की जयंती पर उन्हें कोटि - कोटि नमन।

महामना मदन मोहन मालवीय का जन्म 25 दिसम्बर को हुआ था। वो काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रणेता तो थे, साथ ही इस युग के आदर्श पुरुष भी थे। वे भ...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी- अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

देश के पूरिव प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसम्बर को हुआ था। वो पहले तीन बार देश के प्रधानमंत्री बने थे। साथ ही स...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी- चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर उन्हें  शत शत नमन

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन

चौधरी चरण सिंह का ऐसा मानना था की देश की समृद्धि का रास्ता गांवों के खेतों से होकर गुजरता हैं, उनका कहना था कि भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं ह...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी- स्वामी श्रद्धानंद जी की जयंती पर उन्हें  शत शत नमन

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- स्वामी श्रद्धानंद जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन

स्वामी श्रद्धानन्द सरस्वती का जन्म 22 फरवरी, 1856 को हुआ था। वे भारत के शिक्षाविद, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा आर्यसमाज के सन्यासी थे। वे...

Details
राजीव द्विवेदी - कल्यानपुर विधानसभा के आवास विकास तीन नंबर वार्ड में महिला पदाधिकारियों को किया गया मनोनीत

राजीव द्विवेदी - कल्यानपुर विधानसभा के आवास विकास तीन नंबर वार्ड में महिला पदाधिकारियों को किया गया मनोनीत

कानपुर में कॉंग्रेस को लगातार मजबूती देते हुए और संगठन के महिला सशक्तिकरण अभियान को प्रगति देते हुए आज कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के आवास वि...

Details
राजीव द्विवेदी - कल्यानपुर विधानसभा के तिलक नगर वार्ड से श्री उत्कर्ष बाजपेई को अध्यक्ष मनोनीत होने पर हार्दिक शुभकामनाएं

राजीव द्विवेदी - कल्यानपुर विधानसभा के तिलक नगर वार्ड से श्री उत्कर्ष बाजपेई को अध्यक्ष मनोनीत होने पर हार्दिक शुभकामनाएं

छत्तीसगढ़ से पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश बाजपेई जी एवं जिला अध्यक्ष कानपुर नगर ग्रामीण कॉंग्रेस कमेटी श्री अमित पाण्डेय जी के द्वारा श्री उत्कर...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी- श्रीनिवास रामानुजन जी की जयंती पर उन्हें  शत शत नमन

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- श्रीनिवास रामानुजन जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन

22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर महान मैथमेटिशियन श्रीनिवास अयंगर रामानुजन का जन्मदिन होता हैं। श्रीनिवास रामानुजन गणित विषय में ...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी- यू.आर.अनंतमूर्ति जी की जंयती पर उन्हें शत शत नमन

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- यू.आर.अनंतमूर्ति जी की जंयती पर उन्हें शत शत नमन

ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित यू. आर. अनंतमूर्ति का जन्म 21 दिसम्बर को हुआ था। वे कन्नड़ भाषा के प्रसिध्द साहित्यकार, आलोचक और शिक्षाविद थे।...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी- राम प्रसाद बिस्मिल जी दिवस पर उन्हें शत शत नमन

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- राम प्रसाद बिस्मिल जी दिवस पर उन्हें शत शत नमन

भारत मां के वीर सपूतो का जिक्र जब भी आता है, तब हम राम प्रसाद बिस्मिल का नाम जरूर लेते हैं। राम प्रसाद बिस्मिल न केवल एक महान क्रांतिकारी थे...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी- अशफ़ाक़ उल्लाह खान जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत शत नमन

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- अशफ़ाक़ उल्लाह खान जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत शत नमन

"कस ली है कमर अब तो, कुछ करके दिखाएंगे, आज़ाद ही हो लेंगे, या सर ही कटा देंगे..!!"देश की आजादी के लिए मर मिटने वाले शहीदों में अशफाक़ उल्ला ख...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी- दिवस  रोशन सिंह जी  दिवस  पर उन्हें  शत शत नमन

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- दिवस रोशन सिंह जी दिवस पर उन्हें शत शत नमन

प्रति वर्ष 12 जनवरी के दिन स्वामी विवेकानंद का जन्मदिवस समस्त भारतवर्ष में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन आधुनिक भारत ...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी-जयंती बाबा गुरु घासीदास  जी जयंती  पर उन्हें  शत शत नमन

एडवोकेट राजीव द्विवेदी-जयंती बाबा गुरु घासीदास जी जयंती पर उन्हें शत शत नमन

प्रति वर्ष 12 जनवरी के दिन स्वामी विवेकानंद का जन्मदिवस समस्त भारतवर्ष में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन आधुनिक भारत ...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी- दिवस  राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी जी  दिवस   पर उन्हें  शत शत नमन

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- दिवस राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी जी दिवस पर उन्हें शत शत नमन

प्रति वर्ष 12 जनवरी के दिन स्वामी विवेकानंद का जन्मदिवस समस्त भारतवर्ष में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन आधुनिक भारत ...

Details
राजीव द्विवेदी - आवास विकास वार्ड 3 के अंबेडकर पुरम सेक्टर में हुआ भंडारे का आयोजन

राजीव द्विवेदी - आवास विकास वार्ड 3 के अंबेडकर पुरम सेक्टर में हुआ भंडारे का आयोजन

कानपुर के कल्यानपुर विधानसभा क्षेत्र के आवास विकास वार्ड 3 के अंतर्गत अंबेडकर पुरम सेक्टर में आज कॉंग्रेस के प्रमुख नेता व समाजसेवी एडवोकेट ...

Details
राजीव द्विवेदी - कल्यानपुर विधानसभा के उत्तरी एवं नानकारी वार्ड के मोहल्लों में विकास कार्य नहीं होने पर निवासियों ने शुरू किया आमरण अनशन

राजीव द्विवेदी - कल्यानपुर विधानसभा के उत्तरी एवं नानकारी वार्ड के मोहल्लों में विकास कार्य नहीं होने पर निवासियों ने शुरू किया आमरण अनशन

कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड उत्तरी एवं नानकारी वार्ड के संयुक्त मोहल्लों में पूरे 5 साल विकास कार्य ना होने के कारण आज वहां के नागरि...

Details
राजीव द्विवेदी - महोबा की संकल्प रैली में कॉंग्रेस की गूंज, इस बार होगा ऐतिहासिक परिवर्तन

राजीव द्विवेदी - महोबा की संकल्प रैली में कॉंग्रेस की गूंज, इस बार होगा ऐतिहासिक परिवर्तन

कांग्रेस महासचिव माननीय प्रियंका गांधी जी ने आज महोबा में प्रतिज्ञा रैली को संबोधित किया। आदरणीय प्रियंका गांधी ने महोबा के लिये नई परियोजना...

Details
राजीव द्विवेदी - गली गली संवाद एवं सदस्यता अभियान में अंबेडकर नगर वार्ड पहुँच कॉंग्रेस का कारवां

राजीव द्विवेदी - गली गली संवाद एवं सदस्यता अभियान में अंबेडकर नगर वार्ड पहुँच कॉंग्रेस का कारवां

काँग्रेस की नीतियों को हर गली हर नुक्कड़ तक पहुंचाने के क्रम में उत्तर प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के विधि विभाग से समन्वयक एवं कल्यानपुर विधानसभा ...

Details
राजीव द्विवेदी - कल्यानपुर क्षेत्र के ख्यौरा वार्ड में कॉंग्रेस का संकल्प प्रतिज्ञा पत्र हुआ वितरित, जनता तक पहुंचाई गई कॉंग्रेस की नीतियां

राजीव द्विवेदी - कल्यानपुर क्षेत्र के ख्यौरा वार्ड में कॉंग्रेस का संकल्प प्रतिज्ञा पत्र हुआ वितरित, जनता तक पहुंचाई गई कॉंग्रेस की नीतियां

उत्तर प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के विधि विभाग से समन्वयक एवं कल्यानपुर विधानसभा से वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता व समाजसेवक एडवोकेट राजीव द्विवेदी काँग्र...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी-आप सभी देशवासियो को संविधान दिवस  संविधान दिवस की शुभकामनायें

एडवोकेट राजीव द्विवेदी-आप सभी देशवासियो को संविधान दिवस संविधान दिवस की शुभकामनायें

देश को स्वतंत्रता मिलने के बाद से ही भारतीय राजनीतिज्ञों और विद्वेताओं ने देश के अपने एक विशेष संविधान होने पर चर्चा शुरू कर दी थी। इसी क्रम...

Details

अधिक जानें

राजीव द्विवेदी जी से जुड़ें

राजीव द्विवेदी आपके क्षेत्र आपकी समस्याओं के निवारण के लिए लगातार कार्यरत हैं, इनसे जुड़ने के लिए नीचे अपना ईमेल और नाम भर के सब्सक्राइब ज़रूर करें.

© Rajeev Dwivedi & Navpravartak.com Terms  Privacy