In the long run we are all dead अंततः तो हम सब मृत ही हैं.
1930 की महा मंदी के दौरान
प्रसिद्ध अमेरिकी अर्थशास्त्री जॉन मेनार्ड काएनिस का ये व्यक्तव्य पिछली शताब्दी
का एक ऐसा बड़ा व्यक्तव्य था, जिसने दुनिया के अर्थ, सामाजिक एवं राजनितिक
शास्त्र की दिशा मोड़ कर रख दी.
सन्दर्भ महामंदी का था और बात
थी पुराने अर्थशास्त्र के सिद्धांत की, जो कहता था –
अगर एक समाज और अर्थशास्त्र अपना प्राकृतिक बर्ताव ज़ारी रखे तो लम्बे समय में सब ठीक हो जाता है.
काएनिस का यह मानना था कि
आर्थिक मंदी या तेज़ी के समय संस्थागत हस्तक्षेप की ज़रुरत है. विश्व की सरकारों को
वित्तीय और मौद्रिक नीतियों द्वारा राष्ट्र एवं समाज की आर्थिक गति को नियत्रित
करना चाहिए. चेतावनी भी दी गयी थी कि यह एक दवा की तरह सख्त पर्यवेक्षण में ही दी
जाए.
आसान भाषा में काएनिस ने सही खुराक, परहेज़, आराम और प्राकृतिक
तरीकों से रोग ठीक करने और प्रतिरोधक क्षमता बनाने की जगह एंटी-बायोटिक की सलाह दी
थी और कहा था कि प्रो-बायोटिक के साथ डाक्टरी देखरेख में ही प्रयोग में लाया जाए.
आज इक्कीसवी सताब्दी में आज
जिस तरह एंटी बायोटिक का गैर ज़िम्मेदार इस्तेमाल अलग अलग तरह के सुपर-बग या
महा-बीमारियाँ उत्पन्न कर रहा है, उसी तरह इस अर्थशाश्त्र की सोच और इसके प्रचलन
ने पिछले सौ सालों में कई आर्थिक ब्लैक होल्स यानि सुरसा मुख बनाये हैं, जिसने
समाज को एक बड़े ही अनिश्चित मोड़ पर ला छोड़ा है.
गाँधी हों या कृष्ण दोनों
ने पुराने सिद्धांत का ही अनुसरण उचित बताया है. ग्राम स्वराज्य जो गाँधी जी की
प्रमुख नीति है या योग जनित प्रकृति अनुसार कर्म जो की कृष्ण की नीति है, अलग अलग
नहीं हैं.
गाँधी जी ने जहाँ माइक्रो
इकोनॉमिक्स यानि ज़मीन से जुड़े अर्थ एवं सामाजिक शास्त्र को उसके प्राकृतिक स्वाभाव
में ही सर्वोत्तम माना है, वहीँ भगवान विष्णु ने भी क्षीर सागर में बैठे बैठे
हस्तक्षेप करने की जगह प्राकृतिक रूप में अवतार ले कर ही लम्बे समय तक अपने जीवन
और कार्यों के द्वारा समाज की दिशा निर्धारित की है.
महात्मा गाँधी और कृष्ण
दोनों की ही प्रणाली समाज को धर्मं एवं प्रकृति के सही नियमों के साथ सह-अस्तित्व
की प्रेरणा देती है. यह सही परन्तु कठिन मार्ग दिखाता है, जो आम तौर पर लोक लुभावन
नहीं मगर उन्नत लोक जाग्रति पर निर्भर करता है.
महात्मा गांधी ने तो ना
सिर्फ अपने खाने पर ध्यान देने पर जोर दिया है, मगर पखाने के निस्तारण पर
भी पूरा ध्यान देने को बोला है. शारीरिक श्रम को मानसिक श्रम के समकक्ष ऊंचा स्थान
दे कर एक स्वनियंत्रित जीवन एवं विश्व में व्याप्त असमानता से लड़ने के कारगर सूत्र
सामने रखे.
समाज की सबसे छोटी इकाई
द्वारा पोषित संस्था और उनसे बनता राज्य और उसके बाद राष्ट्र और एक वैश्विक संरचना
की जो सोच गाँधी जी ने सामने रखी थी, उसके मूल में सही धारणीय ज्ञान आधारित समाज
था जो खुद को लम्बे समय में “सेल्फ-करेक्ट” यानि स्वयं सुधार करता था.
कुछ बड़ी संस्थाएं चाहे वो
बाज़ार पर कब्ज़ा जमाती बड़ी कपड़ा मिलें हों या रानी विक्टोरिया का सात समुन्दर पर का
राज– दोनों के खिलाफ़ गाँधी जी ने आवाज़ उठाई, क्योंकि ये दोनों ही तरीके क्षणिक लाभ
और लालच को ग़लत ज्ञान के ठेले पर रख भारत के आम और खास जन को परोसे गए थे.
भारत में आज का गांधी बनाम
गूगल
यहाँ काएनिस के सिद्धांत के
बारे में ये जान लेना ज़रूरी है कि उन्होंने ना सिर्फ बुरे समय में सरकारी
हस्तक्षेप की बात की थी बल्कि जब स्थिति सुधार जाए तब सरकार उन्ही हस्तक्षेपों को
वापस भी करे, ऐसा भी कड़े शब्दों में बोला था.
उदाहरण के लिए अगर खरीदारों
में अति-उपभोग से विरक्ति छाई हुई हो जिससे फैक्ट्री बंद हो गयी हो, तब फैक्ट्री मालिक
को सरकार द्वारा पैसे दिए जाएँ जिससे फैक्ट्री में श्रमिक भर्ती किये जाएँ और
नकारात्मकता के माहौल को खुशनुमा कर दिया जाये. इसमें शर्त ये थी की जैसे ही सब
ठीक हो जाए, सरकारें इस अतिरिक्त प्रोत्साहन को नीतिगत और मौद्रिक
हस्तक्षेप कर के वापस ले जिससे यथास्थिति वापस आ सके. यानि युधिस्ठिर की तरह आधा
सत्य बोला जाए और द्रोण वध पश्चात धर्म के नाम का प्रायश्चित कर लिया जाए.
आज जो वैश्विक महा मंदी की
बात की जाती है, जो हर बार पिछली मंदी से बड़ी बन कर आती है, इसी गलत सूचना के
प्रवाह पर आधारित है.
जिस तरह महाभारत में एक
अर्धसत्य का फल अराजक अनैतिकता थी, जिसमे एक झूठ के बाद छल और
झूठ को जैसे एक खुली छूट मिल गयी हो.
उसी तरह राजनीतिक दल जो
व्यापारियों के चंदे पर चुनाव लड़ती हैं और जिनका ध्येय जनता को खुश कर वोट पाना
होता है कभी भी काएनिस के संस्थागत आर्थिक हस्तक्षेप के कठिन भाग यानि अप्राकृतिक, संस्था जनित उन्माद
को पूरी तरह वापस नहीं ले पायीं.
परिणाम -
-आज की भीमकाय असमानता - जब
दुनिया के सिर्फ़ एक प्रतिशत (1%) लोग आज इक्यासी प्रतिशत (81%) संपत्ति मालिक हैं.
-पर्यावरण संकट और वैश्विक
तापमान का बढ़ना, बढती प्राकृतिक आपदाएं.
-समाज का नैतिक पतन, लाभ उन्माद और अति
उपभोक्तावाद.
कारण –
समाज में सही सूचना और
ज्ञान आधारित गहन चिंतन जनित सतत नीतियों के स्थान पर लोक लुभावन संस्थागत
प्रोत्साहन जनित बाज़ार आधारित नीतियां और जन चेतना.
इसी कृष्ण और गांधी नीति
विरुद्ध सिद्धांत का भीमकाय रूप है गूगल.
जो तुमको हो पसंद वही बात करेंगे, तुम दिन को अगर रात
कहो रात कहेंगे.
-
इन्दीवर जी का एक पुराना
गीत.
डाटा जिससे जानकारी या
ज्ञान बनता है कि इस वैश्विक महायुद्ध का सबसे बड़ा खिलाड़ी गूगल है और इसके इस
विशालकाय रूप के पीछे इन्दीवर जी का ये गीत पूरी तरह फिट बैठता है.
अमेरिकी कॉलेज में एक
सर्वेलेंस तकनीक की तरह शुरू हुए प्रोज़ेक्टगूगल या इसपर आधारित अन्य मार्केटिंग
अविष्कारों जैसे फेसबुक इत्यादि के पीछे का मूल सिद्धांत ही है, जिसको जो पसंद
वैसी ही दुनिया उसको दिखाई जाए, एक उन्मादी माहौल बना कर बाज़ार बढ़ाया जा सके.
इसमें काएनिस के क्षणिक
उन्माद वाले आसान भाग को तो ज़बरदस्त बढ़ावा दिया, मगर कठिन भाग के लिए कोई गुंजाइश
ही नहीं छोड़ी.
गूगल ने एक आम नागरिक तक के
इनफार्मेशन गेटवे पर कब्ज़ा ज़माने के लिए जिस तरह के उन्नत और युद्ध स्तरीय तकनीक
का इस्तेमाल किया है वह काबिले गौर तो है. यूरोप और चीन में होते गूगल पर वाद
विवाद, क़ानूनी कार्यवाही इत्यादि को देखें तो पता चलता है किस तरह
गूगल दुनिया के मानस पर कब्ज़ा जमा लेने के लिए एक वृहत प्लानिंग के साथ काम करता
है.
गूगल गांधी के हर सिद्धांत को तोड़ता है.
छोटे स्वरोज़गार के समाप्त
होते अवसर, महाकाय अमीर एवं सर्व समर्थ
व्यापारियों को बढ़ावा –
छोटे स्थानीय व्यापार आज
ग्राहकों के लिए सीधे बड़े वैश्विक व्यापारिओं से स्पर्धा में आ गए हैं. गूगल पर स्थापित
होना एक महंगा और तकनीकी खेल है जो बड़े व्यवसाय ख़ासकर विदेशी जैसे अमेरिका या
यूरोपियन आसानी से खेल पाते हैं. छोटे कुटीर उद्योग जो भारत जैसे देश की आर्थिक
रीढ़ है, इस व्यवस्था में दम तोड़ सकते हैं. अमेरिका खुद इसका एक भुक्तभोगी रहा है
जहाँ “विनर टेकस आल” यानि सर्व-दमनकारी विजेता प्रणाली ने सह अस्तित्व का
स्थान ले लिया है.
स्थानीय ज्ञान एवं प्रज्ञा की
हानि –
गूगल पर उसी का ज्ञान ऊपर
आता है जो पैसा खर्चा करता है और सही तकनीकी टीम के साथ लगातार काम करता है. यही
कारण है की स्थानीय छोटे कार्यकर्त्ता, सामाजिक नवप्रवर्तक जो सही में जानकारी और
ज्ञान रखते हैं, बड़ी प्रोपगंडा और पी. आर. एजेंसी के सामने टिक ही नहीं
पाते. छोटे अख़बार, पत्रिकाएँ इत्यादि भी गूगल की ही भेंट चढ़ जाती हैं.
भ्रमित एवं मूढ़ होते आम जन –
गाँधी के आवर्तनशील
सिद्धांतो की सफलता के लिए आम जन को स्थानीय प्रज्ञा के साथ सतत ज्ञान की लगातार
तलाश आवश्यक है, नागरिक के मानसिक पटल पर काबिज़ होता गूगल इसमें एक बड़ी
बाधा है. आज सीधे रास्ते पर भी गूगल के नक़्शे और मार्गदर्शन ले कर चलने वालों की
तादात लगातार बढती जा रही है.
विदेशी सॉफ्ट उपनिवेशवाद –
अमेरिका में ट्रम्प चुनाव
के दौरान सीमा पार से रूस द्वारा गूगल, फेसबुक, ट्विटर का इस्तेमाल कर
हस्तक्षेप किया गया, ये किसी भी सार्वभौम राष्ट्र के लिए एक चुनौती प्रस्तुत
करता है. आज के इस डिजिटल युग में अपने समाज के मानस की बागडोर गूगल जैसी कंपनी को
देना किसी भी देश के लिए आत्मघाती हो सकता है.
हर देश को और उस देश के
स्थानीय तकनीकी व्यवसायिओं को अपने समाज के हिसाब से सर्च इंजन बनाना चाहिए और एक
सार्वजनिक सुविधा की तरह नागरिकों को प्रदान करना चाहिए, मगर ऐसा गूगल को राष्ट्र
के उन्मुक्त बाज़ार में खुल्ला हाथ दे कर संभव ही नहीं है.
विश्व में चल रहा डाटा का ये महायुद्ध हर राष्ट्र को अपनी सूचनानीति तय करने के लिए विवश कर रहा है, भारत कृष्ण और गांधी का देश है और ये मूल्य काफी गहराई तक हमारी संस्कृति में बसे हुए हैं, ये मूल्य गूगल और काएनिस जिस धरती से आये हैं उनसे काफी अलग हैं. सैन्य संस्कृति एवं उपनिवेशवाद आधारित अति-व्यक्तिवादी समाज में ये सिद्दांत कारगर हो सकते हैं, मगर भारत जैसे राष्ट्र पर पड़ते गूगल के प्रभाव को आंकना होगा और क्षणिक मनोरंजन और लाभ से ज्यादा दीर्घ कालीन नीति लाभ-हानि की सही परिभाषा के साथ सामने लानी होगी.
भारतीय जनता पार्टी द्वारा संसद में विपक्ष में चुनी गयी पन्द्रहवीं लोकसभा प्रतिपक्ष नेता सुषमा स्वराज जी एक सफल राजनीतिज्ञ थी जिन्होंने अपने...
Details25 सितम्बर को भारतीय राजनीति के अंतर्गत संस्कृति के वाहक रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्मदिवस मनाया जाता है. भारतीय जनता पार्टी के राजनीति...
Detailsभारत रत्न से सम्मानित , भारत के पहले मुस्लिम राष्ट्रपति डॉ ज़ाकिर हुसैन का जन्म 8 फरवरी, 1897 ई. में हैदराबाद, तेलंगाना में हुआ | उच्च शिक्षा...
Detailsसीमाप्रांत और बलूचिस्तान के महान राजनेता, खुदाई खिदमतगार संगठन के संस्थापक खान अब्दुल गफ्फार खान का जन्म 1890 में पेशावर, पाकिस्तान में हुआ ...
Detailsप्रत्येक वर्ष माघ मास के शुक्लपक्ष की पंचमी तिथि को विद्या की देवी सरस्वती का प्राकट्य दिवस मनाया जाता है, जिसे बसंत पंचमी के रूप में समस्त ...
Detailsभारतीय अमरीकी अन्तरिक्ष यात्री और अन्तरिक्ष शटल मिशन विशेषज्ञ कल्पना चावला 17 मार्च 1962 में भारत के करनाल, हरियाणा में जन्मी थी | अपने परि...
Detailsनिरंतर विकास जीवन का नियम है, और जो व्यक्ति खुद को सही दिखाने के लिए हमेशा अपनी रूढ़िवादिता को बरकरार रखने की कोशिश करता है वो खुद को गलत स्...
Detailsराजेंद्र सिंह का जन्म 29 जनवरी को हुआ था, वो बचपन से ही दिलेर थे। प्राइमरी की शिक्षा पूरी होने पर इन्हें डीएवी कॉलेज लाहौर में भेज दिया गया।...
Detailsजॉर्ज फ़र्नान्डिस एक भारतीय राजनेता थे। वे श्रमिक संगठन के भूतपूर्व नेता, तथा पत्रकार थे। वे भारत के केन्द्रीय मंत्रिमण्डल में ऱक्षा मंत्री,...
Detailsलाल, बाल, पाल त्रयी के मजबूत आधारभूत स्तंभ लाला लाजपत राय भारत के उन चुनिंदा स्वतंत्रता सेनानियों में आते हैं, जिन्होंने संघर्ष को भारत माता...
Detailsकानपुर की कल्यानपुर विधानसभा के विभिन्न वार्डों में गणतंत्र दिवस का समारोह बेहद उत्साह व उमंग के साथ सादगी से मनाया गया। यहां कॉंग्रेस के वि...
Detailsहमारा गणतंत्र दिवस भारत वर्ष के लिए स्वर्ण दिन माना जाता है, क्योंकि इस दिन हमारा भारत एक पूर्ण लोकतान्त्रिक गणराज्य बना था. इससे पूर्व हम आ...
Details"तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूंगा" का नारा देकर भारत की आजादी की भावना को नई शक्ति, नया प्राण और दिशा देने वाले महान स्वतंत्रता सेनान...
Detailsआज हम सिखों के दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती मना रहे हैं। आप सभी देशवासियों को गुरु गोबिंद सिंह जयंती की लख लख बधाईयां। 22 दिसम्बर...
Detailsधर्म की रक्षा के लिए हर सुख का त्याग करने वाले उस अमर बलिदानी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि के अवसर पर कुठ अहम बाते जानते है। ...
Detailsसूर्योपासना के प्रमुख त्यौहार मकर संक्रांति के पावन अवसर पर कानपुर की कल्यानपुर विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर खिचड़ी के प्रसाद का वि...
Detailsमकर संक्रांति, जिसे देश भर में विभिन्न विभिन्न नामों के साथ मनाया जाता है। उत्तर प्रदेश में जहां इस दिन को मकर संक्रांति या खिचड़ी संक्रांति ...
Detailsपंजाब, हरियाणा और दिल्ली सहित देश के अन्य हिस्सों में धूमधाम से मनाया जाता है लोहड़ी का त्यौहार, जिसे फसल कटाई के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।...
Detailsप्रति वर्ष 12 जनवरी के दिन स्वामी विवेकानंद का जन्मदिवस समस्त भारतवर्ष में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन आधुनिक भारत ...
Detailsकानपुर में कॉंग्रेस को लगातार मजबूती देते हुए और संगठन के महिला सशक्तिकरण अभियान को प्रगति देते हुए आज कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के काकादेव...
Detailsआज हम सभी देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं. बेहद साधारण व्यक्तित्व वाले ल...
Detailsकानपुर के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत कॉंग्रेस का सदस्यता अभियान जोरों-शोरों से जारी है। इसी क्रम में कल्याणपुर विधानसभा के तहत अल...
Detailsहिंदी साहित्य के आधुनिक काल के पुरोधा भारतेंदु हरिश्चंद्र की पुण्यतिथि 6 जनवरी को होती हैं। भारतेन्दु हरिश्चंद्र का जन्म 09 सितंबर, 1850 को...
Detailsस्वागत! जीवन के नवल वर्ष आओ, नूतन-निर्माण लिये, इस महा जागरण के युग में जाग्रत जीवन अभिमान लिये~ (कवि सोहनलाल द्विवेदी)नया साल, नयी उम्मीदें...
Detailsदेश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं प्रसिद्ध राजनेता श्री पीवी नरसिंहा राव की जयंती पर शत-शत नमन। श्री पीवी नरसिंहा राव, जो कि देश के 9वें प्रधानम...
Detailsअरुण जेटली का जन्म 28 दिसम्बर 1952 को नई दिल्ली में हुआ| उन्होंने अपने विद्यालय की शिक्षा सेंट जेवियर्स स्कूल, नई दिल्ली से ली | उसके बाद उन...
Detailsज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित यू. आर. अनंतमूर्ति का जन्म 21 दिसम्बर को हुआ था। वे कन्नड़ भाषा के प्रसिध्द साहित्यकार, आलोचक और शिक्षाविद थे।...
Detailsअखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा) के कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के सत्यम विहार में कल्यानपुर क्षेत्र के सम्मानित जननेता राजीव द्विवेदी जी सहि...
Detailsसमाजसेवी बाबा आमटे का जन्म 26 दिसम्बर 1914 को महाराष्ट्र के वर्धा जिले के हिंगनघाट शहर में हुआ था। उनके पिता का नाम देविदास आमटे और उनकी मात...
Detailsजलियांवाला बाग कांड के समय पंजाब के गर्वनर जनरल को लंदन जाकर गोली मरने वाले सरदार उदम सिंह जी का जन्म 26 दिसम्बर 1899 को पंजाब प्रांत के सं...
Detailsराष्ट्रपति ज्ञानी जैलसिंह का जन्म 5 मई 1916 में हुआ था। वो कोटकापुरा से 4 कि.मी दूर संधवान ग्राम में रहते थे। ...
Detailsमहामना मदन मोहन मालवीय का जन्म 25 दिसम्बर को हुआ था। वो काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रणेता तो थे, साथ ही इस युग के आदर्श पुरुष भी थे। वे भ...
Detailsदेश के पूरिव प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसम्बर को हुआ था। वो पहले तीन बार देश के प्रधानमंत्री बने थे। साथ ही स...
Detailsचौधरी चरण सिंह का ऐसा मानना था की देश की समृद्धि का रास्ता गांवों के खेतों से होकर गुजरता हैं, उनका कहना था कि भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं ह...
Detailsस्वामी श्रद्धानन्द सरस्वती का जन्म 22 फरवरी, 1856 को हुआ था। वे भारत के शिक्षाविद, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा आर्यसमाज के सन्यासी थे। वे...
Detailsकानपुर में कॉंग्रेस को लगातार मजबूती देते हुए और संगठन के महिला सशक्तिकरण अभियान को प्रगति देते हुए आज कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के आवास वि...
Detailsछत्तीसगढ़ से पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश बाजपेई जी एवं जिला अध्यक्ष कानपुर नगर ग्रामीण कॉंग्रेस कमेटी श्री अमित पाण्डेय जी के द्वारा श्री उत्कर...
Details22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर महान मैथमेटिशियन श्रीनिवास अयंगर रामानुजन का जन्मदिन होता हैं। श्रीनिवास रामानुजन गणित विषय में ...
Detailsज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित यू. आर. अनंतमूर्ति का जन्म 21 दिसम्बर को हुआ था। वे कन्नड़ भाषा के प्रसिध्द साहित्यकार, आलोचक और शिक्षाविद थे।...
Detailsभारत मां के वीर सपूतो का जिक्र जब भी आता है, तब हम राम प्रसाद बिस्मिल का नाम जरूर लेते हैं। राम प्रसाद बिस्मिल न केवल एक महान क्रांतिकारी थे...
Details"कस ली है कमर अब तो, कुछ करके दिखाएंगे, आज़ाद ही हो लेंगे, या सर ही कटा देंगे..!!"देश की आजादी के लिए मर मिटने वाले शहीदों में अशफाक़ उल्ला ख...
Detailsप्रति वर्ष 12 जनवरी के दिन स्वामी विवेकानंद का जन्मदिवस समस्त भारतवर्ष में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन आधुनिक भारत ...
Detailsप्रति वर्ष 12 जनवरी के दिन स्वामी विवेकानंद का जन्मदिवस समस्त भारतवर्ष में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन आधुनिक भारत ...
Detailsप्रति वर्ष 12 जनवरी के दिन स्वामी विवेकानंद का जन्मदिवस समस्त भारतवर्ष में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन आधुनिक भारत ...
Detailsकानपुर के कल्यानपुर विधानसभा क्षेत्र के आवास विकास वार्ड 3 के अंतर्गत अंबेडकर पुरम सेक्टर में आज कॉंग्रेस के प्रमुख नेता व समाजसेवी एडवोकेट ...
Detailsकल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड उत्तरी एवं नानकारी वार्ड के संयुक्त मोहल्लों में पूरे 5 साल विकास कार्य ना होने के कारण आज वहां के नागरि...
Detailsकांग्रेस महासचिव माननीय प्रियंका गांधी जी ने आज महोबा में प्रतिज्ञा रैली को संबोधित किया। आदरणीय प्रियंका गांधी ने महोबा के लिये नई परियोजना...
Detailsकाँग्रेस की नीतियों को हर गली हर नुक्कड़ तक पहुंचाने के क्रम में उत्तर प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के विधि विभाग से समन्वयक एवं कल्यानपुर विधानसभा ...
Details