उड़ीसा समिति का
उद्देश्य यद्यपि उड़ीसा की बाढ़ पर अपना मत व्यक्त करना तथा भविष्य के लिए सिफ़ारिशें करना था
परन्तु इससे उस समय के व्यावहारिक
चिन्तन तथा समस्या के प्रति सम्बद्ध और भुक्त-भोगियों की सजगता का अंदाज़ा लगता है। इस समय तक पानी के
प्राकृतिक प्रवाह और उसके
रास्ते मे आई रुकावटों के प्रभाव को साफ़ तरीके से समझा जा चुका था और उसके निदान के लिए भावी कार्यक्रम की
रूपरेखा भी तय की जा चुकी
थी। जंगलों की कटाई तथा भू-क्षरण के कारण बाढ़ या सूखे पर जंगलों का प्रभाव भी तब तक स्पष्ट होने लगा था।
इन्हीं ख़यालों के पुख़्ता करने की
एक पहल बिहार में 1937 में पटना के
सम्मेलन की शक़्ल में हुई।
नदी पर बने तटबन्धों
के बारे में बिहार के तत्कालीन गवर्नर हैलेट ने सम्मेलन के उद्घाटन भाषण में कहा कि, यह समस्या चीन में भी है और यही समस्या अमेरिका में, ख़ास कर
मिस्सीस्सिपी घाटी में भी है जहाँ भारी ख़र्च और दुनियाँ में सबसे अच्छी विशेषज्ञ
तकनीकी क्षमता के बावजूद
नदियों को नियंत्रित करने के लिए बनाये गये तटबन्ध, जिन्हें स्थानीय लोग लेवी कहते हैं, सफल नहीं हो पाये हैं। मैं इससे ज़्यादा ज़ोर देकर अपनी बात नहीं कह पाऊँगा।
डॉ- राजेन्द्र
प्रसाद, यद्यपि वह स्वयं इस सम्मेलन में नहीं आ पाये थे और केवल उनका सन्देश पढ़ा गया था, का मानना था कि, नदियों
की धाराओं को स्थिर रखने के लिए तटबन्ध या बाँधों के अलावा कुछ ख़ास-ख़ास इलाकों के बचाव के लिए बहुत से
व्यत्तिगत, अर्द्ध-सरकारी या सरकारी बाँध बनाये गये हैं। फिर हमारे पास
सबसे बड़े बाँध वह हैं जिनका
निर्माण रेलवे ने किया है जो कि पूरे प्रान्त में पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक प्रान्त की पूरी
लम्बाई-चौड़ाई में फैले हुये हैं।
हमारे पास जिला परिषदों तथा स्थानीय निकायों की बेशुमार
सड़कें हैं जो कि प्रान्त
के विभिन्न् इलाकों के बीच बाँधों का काम कर रही हैं। जब प्राइवेट बाँधों को उन इलाकों में बाढ़ का कारण माना जाता
है तो हम लोगों को रेलवे
तथा जिला परिषद की सड़कों की शक्ल में बने इन बाँधों को हरगिज़ नहीं भूलना चाहिये।
मैंने देखा है कि
रेल लाइन के एक तरफ कई-कई फुट
पानी खड़ा रहता है जबकि दूसरी तरफ पानी का अता-पता तक नहीं होता कोई आश्चर्य नहीं है कि हर साल इन बाँधों
में दरार पड़ती है पर ताज्जुब तब
होता है कि जैसे ही बाढ़ खत्म होती है इन दरारों को पाट दिया जाता है और शायद ही कभी ऐसा हुआ हो
जबकि इन दरारों की जगह पानी को जल्दी बहा देने के लिए
कलवर्ट या पुल बने हों इसलिए
जब यह कहा जाता है कि बाढ़ के लिए बाँध जिम्मेवार
है और उनका काम तमाम कर देना चाहिये तब जिन बाँधों पर सबसे पहले नज़र पड़नी चाहिये वह रेलवे तथा जिला
परिषदों के बाँध हैं।
यह सुझाव बहुत ही
मायूसी पैदा करने वाला होगा पर मेरा विश्वास है कि परिस्थिति का मुकाबला करने के लिए कोई न कोई
दूसरा तकनीकी समाधान जरूर निकाल
लिया जायगा। बहस को आगे बढ़ाते
हुये बिहार के तत्कालीन चीफ़ इंजीनियर कैप्टेन जी- एप़फ़- हॉल ने कहा कि, जैसे-जैसे बाढ़ों के बारे में मेरी जानकारी बढ़ती गई मुझे बाँधों की उपयोगिता पर शक़ होने
लगा और धीरे-धीरे मैं इस
नतीजे पर पहुँचा कि बाढ़ नियंत्रण न केवल ग़ैर-वाजि़ब है बल्कि तटबन्ध इन बड़ी बाढ़ों का मूल कारण हैं। मैं
मानता हूँ कि अब ज़्यादातर लोग इस
बात से सहमत हैं कि कम गहराई की फैली हुई बाढ़ों की उत्तर बिहार को जरूरत है न कि उनसे बचाव की, यद्यपि अखबारों में आये दिन इस आशय के लेख छपा करते हैं कि सरकार बाढ़ों से बचाव के लिए जरूरी कदम उठाये।
कैप्टेन हॉल ने अपने
समापन प्रस्ताव में आगे कहा था कि स्थानीय अधिकारियों
तथा समाचार पत्रों के माध्यम से एक ज़बर्दस्त शैक्षणिक प्रचार की ज़रूरत है जिससे जनता की मानसिकता को तटबन्ध
विरोधी बनाया जा सके
जबकि सरकार का काम होगा कि इस नीति के क्रियान्वयन में व्यावहारिक पक्ष पर अपना ध्यान केन्द्रित करे। यदि
तटबन्ध बनते रहे अथवा यथास्थिति ही बनी रहे तब भी, मैं
विश्वास करता हैूं कि, हम भविष्य के लिए भयंकर विपत्तियों का संग्रह कर रहे हैं यद्यपि इस विनाश की पराकाष्ठा देखने के लिए हम स्वयं यहाँ
नहीं होंगे।
अमरीकियों ने नदियों
को उनकी पूरी लम्बाई में नियंत्रित किया है और उनके पास असीमित साधन हैं। अब कोसी का उद्गम
नेपाल में है और बिहार
के पास नदी नियंत्रण के लिए असीमित साधन तो हैं नहीं। व्यावहारिक इन्जीनियरिंग और उपलब्ध साधनों का
अटूट सम्बन्ध है,
इसका मतलब यह नहीं है कि सबसे सस्ता समाधान ही सबसे
अच्छा समाधान है। अक्सर इसके
विपरीत ही होता है परन्तु इसका मतलब यह जरूर है कि हैसियत से बाहर जाकर किसी तकनीकी योजना को हाथ
में लेना उचित नहीं है।
जब यह सम्मेलन चल
रहा था तभी चीन की ह्नाँग हो नदी के तटबन्धों में गंभीर दरारें पड़ने के कारण हजारों लोग मारे
गये। समाचार पत्रों में छपी रिपोर्ट
ख़ुद कैप्टेन हॉल ने सभा में पढ़कर सुनाई थी। इसी सम्मेलन में बिहार के तत्कालीन लोक-निर्माण
और सिंचाई सचिव जीमूत बाहन सेन
ने कोसी पर नेपाल में हाई-डैम बनाने का प्रस्ताव किया था। उन्होंने कोसी क्षेत्र में रहने वाले
लोगों के दुःख दर्द के बारे में बताते
हुये कहा था कि वहाँ लोग नदी के किनारे 368 किलोमीटर लम्बे तटबन्ध
को बनाने में अपना सहयोग देने की इच्छा रखते हैं मगर तटबन्ध कोसी समस्या का समाधान नहीं है। कोसी को
नियंत्रित करने का एकमात्र
उपाय है कि नदी जैसे ही पहाड़ों से मैदानों में उतरने को होतीहै, उसे बांध दिया जाय।
मगर इस काम में दो
बड़ी बाधायें हैं,
एक तो यह स्थान नेपाल में है और दूसरा इस पर बेहिसाब पैसा
ख़र्च होगा। इस सम्मेलन में जहाँ
एक ओर तटबन्धों के खि़लाफ़ आम सहमति थी वहीं
कुछ लोगों ने तटबन्धों के पक्ष में पुरज़ोर आवाज उठा कर अपना विरोध दर्ज किया। ऐसे लोगों की अगुआई निरापद
मुखर्जी कर रहे थे। उनका
मानना था कि, विशेषज्ञ चाहते हैं कि सरकार उनका समर्थन करे और लोगों को तटबन्ध विरोधी बनाया जाय और प्रकृति
को अपना काम करने दिया जाय। यह
एक पिटी हुई मानसिकता है लेकिन सरकार को लोगों की मदद करनी चाहिये और विशेषज्ञों को सारे रास्ते
तलाश करने चाहिये।
अगर हमारे विशेषज्ञ
प्रकृति के सामने नहीं ठहर सकते तो फिर बाहर से विशेषज्ञ बुलाये जायें। मुमकिन है, समय के साथ हमारे विशेषज्ञों की राय बदल जाये। कैप्टेन
हॉल ने जीमूत बाहन सेन और निरापद मुखर्जी के प्रस्तावों के जवाब में कहा कि, कोसी के
ऊपरी क्षेत्र पर नेपाल का नियंत्रण है और बिहार
सरकार के पास नदी को नियंत्रित करने के लिए असीमित साधन नहीं हैं। यह भी प्रस्ताव किया गया है कि हमें
नेपाल का सहयोग प्राप्त करना
चाहिये। यह बहुत जरूरी भी है लेकिन मुझे ऐसे किसी सहयोग की उम्मीद नहीं है। उन्हें इस सम्मेलन में आमंत्रित
किया गया था पर उन्होंने कोई भी
प्रतिनिधि भेजने से इन्कार कर दिया।
मेरा नेपाल सरकार के
साथ नदी नियंत्रण और सीमा विवाद के मुद्दों पर कुछ
वास्ता पड़ा है और मैं इसके
अलावा कोई राय कायम नहीं कर सकता कि वह बिहार के फ़ायदे के लिए अपने आपको कोई तकलीफ़ देंगे। निरापद मुखर्जी के प्रश्न का उत्तर देते हुये
कैप्टेन हॉल ने कहा कि, ऐसा कहा गया है कि
बाँध विरोध की नीति हारी हुई मानसिकता और ग़ैर-रचनात्मकता
की नीति है। अगर बात यहीं समाप्त हो जाती तो इन आरोपों में जरूर कुछ दम है परन्तु जहाँ तक इस
सम्मेलन में हुये विचार विमर्श
से मेरा ताल्लुक है, मैं एक बात, और सिर्फ एक ही बात, को स्थापित करना चाहता हूँ कि सरकार यदि कोई बाढ़
नीति बनाती है तो यह माना
जाये कि बाँध पानी के मुक्त प्रवाह में बाधा डालते हैं और बाढ़ों की तीव्रता को घटाने के बजाय बढ़ाते हैं।
यह बात स्वीकार कर लिए जाने के बाद रचनात्मक नीति का पहला काम होगा कि ऐसी सारी रुकावटें हटा दी जाए और उसके बाद सरकार वह रास्ते अख्तियार कर सकती है जिससे नदी के प्राकृतिक प्रवाह से लोगों को लाभ पहुंचे न कि प्राकृतिक प्रवाह को रोक करके लोगों को नुकसान पहुंचाया जाये। मेरा बिहार की वित्त व्यवस्था से कोई ताल्लुक नहीं है लेकिन मेरा यह निश्चित मत है कि एक अकेली नदी को नियंत्रित करने के लिए जो 10 करोड़ रुपया लगेगा वह कहां से आयेगा और वह भी तब जब कि इस निवेश का नतीजा़ किसी को नहीं मालूम।
(डॉ. दिनेश कुमार मिश्र जी की कोसी नदी आधारित पुस्तक "दुई पाटन के बीच में" से संकलित)
कल्याणपुर इंदिरा नगर रोड स्थित दीक्षित फर्नीचर की दुकान में भीषण आग लगने के दौरान मौके पर मौजूद दमकल कर्मियों के साथ कांग्रेस के नेता एडवोके...
Detailsकानपुर जिला किसान काँग्रेस कमेटी का पदभार एवं शपथ ग्रहण समारोह आज तिलकहॉल में संपन्न कराया गया। जिसके अंतर्गत कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष नरेंद्र चं...
Detailsकानपुर नगर ग्रामीण कमेटी के अनुसूचित विभाग में जिला महासचिव नियुक्त होने पर राजा पासवान को कानपुर नगर ग्रामीण कॉंग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकार...
Detailsउत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के द्वारा डॉक्टर निशार अहमद को कानपुर दक्षिण जिले के अल्पसंख्यक विभाग का अध्यक्ष बनाए जाने प...
Detailsकल्याणपुर विधानसभा के अंतर्गत मथुरा नगर गंगागंज में नगर काँग्रेस कमेटी ने अपने संगठन सृजन अभियान के तहत चाय पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया...
Detailsकल्याणपुर विधानसभा में निरंतर जनता के मुद्दों से जुड़े रहने वाले वरिष्ठ कॉंग्रेसी कार्यकर्ता एवं जनसेवक एडवोकेट राजीव द्विवेदी को उत्तर प्रदे...
Detailsकल्याणपुर एवम् गोविंदनगर क्षेत्र की केशव पुरम सड़क की दुर्दशा को लेकर कॉंग्रेसजनों ने आज शनेश्वर चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया और साथ ही महंग...
Detailsहिन्दू कैलंडर के अनुसार माघ महीने की पूर्णिमा तिथि को काशी जन्में संत रविदास ने जन जन को भेदभाव रहित जीवन जीने का संदेश दिया था। "मन चंगा तो...
Detailsकांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर शनिवार को देश में कई स्थानों पर जुलूस निकाला और विरोध प्रदर्शन किया। इस...
Detailsकल्याणपुर विधानसभा के अंतर्गत खलासी लाइन व विष्णुपुरी वार्ड में नगर काँग्रेस कमेटी ने अपने वार्ड सृजन अभियान के तहत चर्चा कार्यक्रम का आयोजन...
Detailsकल्याणपुर विधानसभा से काँग्रेस के वरिष्ठ नेता एडवोकेट राजीव द्विवेदी ने अपने इंदिरा नगर, कल्याणपुर स्थित आवास पर किसान कांग्रेस के नवनिर्वाच...
Detailsयुवा शक्ति को बल देने और उनमें खेलों के प्रति भावना पैदा करने के लिए आयोजित किए जा रहे प्रियंका गांधी युवा शक्ति क्रिकेट कप के अंतर्गत कल्या...
Details