Rajeev Dwivedi
  • होम
  • जानें
  • अपडेट
  • संपर्क
  • जन सुनवाई

कोसी नदी - बाढ़ रोकने की कहानी

  • By
  • Dr Dinesh kumar Mishra
  • August-31-2018

“इससे पहले हमने कोसी की बाढ़ और उसकी भयावहता के बारे में पढ़ा अब क्रमवार तरीके से इस बाढ़ को रोकने और उसके प्रयास को पढेंगे साथ ही जानेंगे उसके दुष्प्रभाव को भी।” 

बरसात के मौसम में नदी में ज्य़ादा पानी आ जाने के कारण वह अपने  किनारे तोड़ कर बहती है और उसका पानी एक बड़े इलाके पर फैल जाता है। इस पानी से बचाव का सबसे आसान तरीका है कि नदी और बाढ़-ग्रस्त क्षेत्रों के बीच एक दीवार खड़ी कर दी जाये। यह काम व्यक्तिगत तौर पर शुरू-शुरू में नदी के किनारों पर बसे लोग अपने घरों के चारों ओर घेरे की शक़्ल में बांध बना कर करते रहे होंगे। मगर सभी लोग ऐसा ही करने लगें तब क्या होगा? वह तो अपनी समस्या का समाधान शायद जरूर कर लेंगे पर पड़ोसी की समस्या को गंभीर बना देंगे क्योंकि अब उसे पहले से ज़्यादा पानी से निबटना पड़ेगा। वह अपने घर के इर्द-गिर्द बने घेरे को ज्य़ादा ऊँचा और ज्य़ादा मजबूत बनाने के लिए मजबूर होगा। यह एक कभी न रुकने वाला सिलसिला। आखि़रकार एक न एक दिन सारे लोग यह विचार करने के लिए एक साथ बैठेंगे कि अकेले-अकेले बाढ़ से नहीं लड़ा जा सकता और इसके लिए कुछ सामूहिक प्रयास करना पड़ेगा। उस समय घरों को घेरने वाले बांध गिराये गये होंगे और गाँवों के चारों ओर घेरा बांध बनाया क्रमवार  गया होगा। यह कोशिश निश्चित रूप से एक नई समस्या को जन्म देने वाली थी। अब तक जो परेशानियाँ अलग-अलग घरों के बीच थीं वह गाँवों के बीच में पैदा होने लगेंगी। इस तरह से बाढ़ की समस्या का समाधान खोजते हुये आदमी अपने घर से गाँव तक, फिर गाँव से गाँवों के समूहतक और उसके बाद फरियाद लेकर अपने सरदार या राज-सत्ता तक पहुँचा होगा ताकि उसकी तकलीफें कम हो सकें। इस तरह की घटना की पुष्टि संयुक्त राज्य अमेरिका में मिस्सिसिप्पी घाटी में उपनिवेश स्थापित होने के बाद की बस्तियों के विस्तार के समय होती है। तब गाँवों और घरों के किनारे बने रिंग बाँधों के बीच इतनी कम जगह बची थी कि उनके बीच से गुज़रने वाला नदी की बाढ़ का पानी काफी तेज़ रफ़्तार से बहता था और भारी तबाही मचाता था। वहाँ की सरकार को मजबूर होकर इस तरह के रिंग बाँधों के बीच के गैप को भरना पड़ा और इस तरह जाने अनजाने नदी के किनारे अपने आप तटबन्ध बन गये।

नदियों पर तटबंध बनाना व्यवहारिक तौर पर कितना सही 

बाढ़ नियंत्रण के लिए तटबन्धों के निर्माण और उनकी भूमिका तथा इस मसले पर पक्ष और विपक्ष की बहस में पड़े बिना यहाँ इतना ही बता देना काफी है कि मुक्त रूप से बहती हुई नदी की बाढ़ के पानी में काफी मात्रा में गाद (सिल्ट/बालू/पत्थर) मौजूद रहती है। बाढ़ के पानी के साथ यह गाद बड़े इलाके पर फैलती है। नदियाँ इसी तरीके से भूमि का निर्माण करती हैं। तटबन्ध पानी का फैलाव रोकने के साथ-साथ गाद का फैलाव भी रोक देते हैं और नदियों के प्राकृतिक भूमि निर्माण में बाधा पहुँचाते हैं। अब यह गाद तटबन्धों के बीच ही जमा होने लगती है जिससे नदी का तल धीरे-धीरे ऊपर उठना शुरू हो जाता है और इसी के साथ तटबन्धों के बीच बाढ़ का लेवेल भी ऊपर उठता है। नदी की पेटी लगातार ऊपर उठते रहने के कारण तटबन्धों को ऊँचा करते रहना इंजीनियरों की मजबूरी बन जाती है मगर इसकी भी एक व्यावहारिक सीमा है। तटबन्धों को जितना ज्य़ादा ऊँचा और मजबूत किया जायेगा, सुरक्षित क्षेत्रों पर बाढ़ और जल-जमाव का ख़तरा उतना ही ज्य़ादा बढ़ता है।

तटबन्धों के बीच उठता हुआ नदी का तल और बाढ़ का लेवेल तटबन्धों के टूटने का कारण बनते हैं। यह दरारें तटबन्धों के ऊपर से होकर नदी के पानी के बहाव, तटबन्धों से होने वाले रिसाव या तटबन्धों के ढलानों के कटाव के कारण पड़ती हैं। तटबन्धों के टूटने की स्थिति में बाढ़ से सुरक्षित क्षेत्रों में तबाही का अन्दाज़ा सहज ही लगाया जा सकता है। कभी-कभी चूहे, लोमड़ी या छछूंदर जैसे जानवर तटबन्धों में अपने बिल बना लेते हैं। नदी का पानी जब इन बिलों में घुसता है तो पानी के दबाव के कारण तटबन्धों में छेद हो जाता है और वह टूट जाते हैं।

किसी भी नदी पर तटबन्धों के निर्माण के कारण उस नदी की सहायक धाराओं का पानी मुख्य नदी में न जाकर बाहर ही अटक जाता है। बाहर अटका हुआ यह पानी या तो पीछे की ओर लौटने पर मजबूर होगा या तटबन्धों के बाहर नदी की दिशा में बहेगा। दोनों ही परिस्थितियों में यह नए-नए स्थानों को डुबोयेगा जहाँ कि, मुमकिन है, अब तक बाढ़ न आती रही हो। इस समस्या का जो जाहिर सा समाधान है वह यह कि जहाँ सहायक धारा तटबन्ध पर पहुँचती है वहाँ एक स्लुइस गेट बना दिया जाय। लेकिन स्लुइस गेट बन जाने के बाद भी उसे बरसात के मौसम में खोलना समस्या होती है क्योंकि अगर कहीं मुख्य धारा में पानी का लेवेल ज़्यादा हुआ तो उसका पानी उलटे सहायक धारा में बहने लगेगा और अनियंत्रित स्थिति पैदा करेगा। अपने निर्माण के कुछ ही वर्षों के अन्दर अक्सर स्लुइस गेट जाम हो जाया करते हैं क्योंकि फाटकों के सामने नदी साइड में बालू जमा हो जाता है। इस तरह से स्लुइस गेट के होने या न होने से कोई फर्क नहीं पड़ता और सहायक धारा का पानी कन्ट्रीसाइड के सुरक्षित क्षेत्रों में फैलता ही है। इस स्लुइस गेट का संचालन बरसात समाप्त होने के बाद ही हो पाता है जब नदी में पानी का स्तर काफी नीचे चला जाय। इस समय तक जो नुकसान होना था वह हो चुकता है। 

जब स्लुइस गेट काम नहीं कर पाते हैं तो अगला उपाय बचता है कि सहायक धाराओं पर भी तटबन्ध बना दिये जायें जिससे कि बाढ़ सुरक्षित क्षेत्रों में उनका पानी न फैले। ऐसा कर देने पर मुख्य नदी के तटबन्ध और सहायक धारा के तटबन्ध के बीच वर्षा का जो पानी जमा हो जाता है, उसकी निकासी का रास्ता ही नहीं बचता। यह पानी या तो भाप बन कर ऊपर उड़ सकता है या ज़मीन में रिस कर समाप्त हो सकता है। तीसरा रास्ता है कि इस अटके हुये पानी को पम्प कर के किसी एक नदी में डाल दिया जाय। अब अगर पम्प कर के ही बाढ़ की समस्या का समाधान करना था तो मुख्य नदी, सहायक नदी पर तटबन्ध और स्लुइस गेट बनाने की क्या जरूरत थी? और अगर कभी दुर्योग से इन दोनों तटबन्धों में से कोई एक टूट गया तो बीच के लोगों की जल-समाधि निश्चित है।

कभी-कभी तटबन्ध के कन्ट्री साइड में बसे लोग जल-जमाव से निज़ात पाने के लिए तटबन्धों को काट दिया करते हैं। इसके अलावा न तो आज तक कोई ऐसा तटबन्ध बना और न ही इस बात की उम्मीद है कि भविष्य में कभी बन भी पायेगा जो कभी टूटे नहीं। यह दरारें तटबन्ध तकनीक का अविभाज्य अंग हैं जिनके चलते कन्ट्री साइड के तथाकथित सुरक्षित इलाकों में बसे लोग अवर्णनीय कष्ट भोगते हैं और जान-माल का नुकसान उठाते हैं।

तटबन्धों के कारण बारिश का वह पानी जो कि अपने आप नदी में चला जाता वह तटबन्धों के बाहर अटक जाता है और जल-जमाव की स्थिति पैदा करता है। तटबन्धों से होकर होने वाला रिसाव जल-जमाव को बद से बदतर स्थिति में ले जाता है। इसके अलावा नदी की बाढ़ के पानी में ज़मीन के लिए उर्वरक तत्व मौजूद होते हैं। बाढ़ के पानी को फैलने से रोकने की वज़ह से यह उर्वरक तत्व भी तटबन्धों के बीच ही रह जाते हैं। इस तरह से ज़मीन की उर्वराशक्ति धीरे-धीरे समाप्त हो जाती है। उर्वराशक्ति में गिरावट की भरपाई रासायनिक खाद से की जाने लगी है जिसका खेतों पर बुरा प्रभाव पड़ता है और इस तरह के खाद की कीमत अदा करनी पड़ती है।

कभी-कभी स्थानीय कारणों से नदी के एक ही किनारे पर तटबन्ध बनाने पड़ते हैं। ऐसे मामलों में बाढ़ का पानी नदी के दूसरे किनारे फैल कर तबाही मचाता है और साथ में उपर्युक्त सारी दिक्कतें तो मौजूद रहती ही हैं। तटबन्धों द्वारा बाढ़ का नियंत्रण करना अपने आप को एक ऐसे चक्रव्यूह में फंसाना है जहाँ से निकलना बहुत मुश्किल होता है। 

उधर इंजीनियरों के एक बड़े वर्ग का विश्वास है कि नदी पर जब तटबन्ध बना दिया जाता है तो उसकी पानी के निकासी का रास्ता कम होने से पानी का वेग बढ़ जाता है। धारा का वेग बढ़ जाने से नदी की कटाव करने की क्षमता बढ़ जाती है और वह अपने दोनों किनारों को काटना आरंभ कर देती है और अपनी तलहटी को भी खंगाल देती है जिससे उसकी चौड़ाई और गहराई दोनों बढ़ जाती है और उसका जलमार्ग पहले से कहीं ज़्यादा हो जाता है। नतीजतन नदी में पहले से कहीं ज़्यादा पानी प्रवाहित होने लगता है जो बाढ़ के प्रभाव को कम कर देता है। तकनीकी हलकों में आज तक इस बात पर सहमति नहीं हो पाई है कि नदी पर बना तटबन्ध बाढ़ को बढ़ाता है या कम करता है। अलग-अलग नदियों और उनमें आने वाली गाद का चरित्र अलग-अलग होता है- ऐसा कह कर इंजीनियर लोग किसी भी बहस से बच निकलते हैं और अपनी सुविधा और अपने ऊपर पड़ने वाले सामाजिक और राजनैतिक दबाव के सन्दर्भ में इन तर्कों की व्याख्या किसी योजना को स्वीकार करने या उसे ख़ारिज करने में करते हैं। 

तटबन्धों के पक्ष में और उनके खिलाफ दोनों तर्क इतने मजबूत हैं कि उन पर कोई भी अनजान आदमी उंगली नहीं उठा सकता। व्यावहारिक सच्चाई यह है कि बाढ़ नियंत्रण के लिए किसी नदी पर तटबन्ध बनें या नहीं, यह फैसला अपनी समझ के अनुसार राजनीतिज्ञ लेते हैं और इन अनिर्णित तर्कों का सहारा लेकर इंजीनियर सिर्फ उनकी हाँ में हाँ मिलाते हैं। इंजीनियरों का कद चाहे कितना बड़ा क्यों न हो, जैसी व्यवस्था है उसमें राजनीतिज्ञ उन पर अपना फैसला थोपने में कामयाब होते हैं और इंजीनियर उनका कुछ भी नहीं बिगाड़ सकते।

कोसी नदी की यह जानकारी डॉ दिनेश कुमार मिश्र के अथक प्रयासों का नतीजा है।

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

Related Tags

kosi river(1) koshi river(2) कोसी नदी(19)

More

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- सुषमा स्वराज जी jजयंती   सुषमा स्वराज जी जयंती  सुषमा स्वराज जी  पर उन्हें  शत शत नमन

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- सुषमा स्वराज जी jजयंती सुषमा स्वराज जी जयंती सुषमा स्वराज जी पर उन्हें शत शत नमन

भारतीय जनता पार्टी द्वारा संसद में विपक्ष में चुनी गयी पन्द्रहवीं लोकसभा प्रतिपक्ष नेता सुषमा स्वराज जी एक सफल राजनीतिज्ञ थी जिन्होंने अपने...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी-प्रखर राष्ट्रवादी, उत्कृष्ट संगठनकर्ता व एकात्म मानवतावाद के प्रणेता  पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुण्यतिथि  पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें शत शत अभिनंदन

एडवोकेट राजीव द्विवेदी-प्रखर राष्ट्रवादी, उत्कृष्ट संगठनकर्ता व एकात्म मानवतावाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुण्यतिथि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें शत शत अभिनंदन

25 सितम्बर को भारतीय राजनीति के अंतर्गत संस्कृति के वाहक रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्मदिवस मनाया जाता है. भारतीय जनता पार्टी के राजनीति...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी- डॉ. जाकिर हुसैन जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- डॉ. जाकिर हुसैन जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन

भारत रत्न से सम्मानित , भारत के पहले मुस्लिम राष्ट्रपति डॉ ज़ाकिर हुसैन का जन्म 8 फरवरी, 1897 ई. में हैदराबाद, तेलंगाना में हुआ | उच्च शिक्षा...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी- अब्दुल ग़फ़्फ़ार खान जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- अब्दुल ग़फ़्फ़ार खान जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

सीमाप्रांत और बलूचिस्तान के महान राजनेता, खुदाई खिदमतगार संगठन के संस्थापक खान अब्दुल गफ्फार खान का जन्म 1890 में पेशावर, पाकिस्तान में हुआ ...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी- बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं, जानें बसंत पंचमी का धार्मिक एवं वैज्ञानिक महत्त्व

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं, जानें बसंत पंचमी का धार्मिक एवं वैज्ञानिक महत्त्व

प्रत्येक वर्ष माघ मास के शुक्लपक्ष की पंचमी तिथि को विद्या की देवी सरस्वती का प्राकट्य दिवस मनाया जाता है, जिसे बसंत पंचमी के रूप में समस्त ...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी- कल्पना चावला जी की पुण्यतिथि पर उन्हें  विनम्र श्रद्धांजलि

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- कल्पना चावला जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

भारतीय अमरीकी अन्तरिक्ष यात्री और अन्तरिक्ष शटल मिशन विशेषज्ञ कल्पना चावला 17 मार्च 1962 में भारत के करनाल, हरियाणा में जन्मी थी | अपने परि...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी- अहिंसा के प्रतीक, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र नमन

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- अहिंसा के प्रतीक, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र नमन

निरंतर विकास जीवन का नियम है, और जो व्यक्ति खुद को सही दिखाने के लिए हमेशा अपनी रूढ़िवादिता को बरकरार रखने की कोशिश करता है वो खुद को गलत स्...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी- राजेंद्र सिंह जी की जयंती पर उन्हें  शत शत नमन

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- राजेंद्र सिंह जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन

राजेंद्र सिंह का जन्म 29 जनवरी को हुआ था, वो बचपन से ही दिलेर थे। प्राइमरी की शिक्षा पूरी होने पर इन्हें डीएवी कॉलेज लाहौर में भेज दिया गया।...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी- जॉर्ज फ़र्नान्डिस जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- जॉर्ज फ़र्नान्डिस जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन

जॉर्ज फ़र्नान्डिस एक भारतीय राजनेता थे। वे श्रमिक संगठन के भूतपूर्व नेता, तथा पत्रकार थे। वे भारत के केन्द्रीय मंत्रिमण्डल में ऱक्षा मंत्री,...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी- लाला लाजपत राय जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- लाला लाजपत राय जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन

लाल, बाल, पाल त्रयी के मजबूत आधारभूत स्तंभ लाला लाजपत राय भारत के उन चुनिंदा स्वतंत्रता सेनानियों में आते हैं, जिन्होंने संघर्ष को भारत माता...

Details
राजीव द्विवेदी - गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडारोहण कर वीर जवानों के बलिदानों को किया गया याद

राजीव द्विवेदी - गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडारोहण कर वीर जवानों के बलिदानों को किया गया याद

कानपुर की कल्यानपुर विधानसभा के विभिन्न वार्डों में गणतंत्र दिवस का समारोह बेहद उत्साह व उमंग के साथ सादगी से मनाया गया। यहां कॉंग्रेस के वि...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी- सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा, गणतंत्र दिवस की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा, गणतंत्र दिवस की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं

हमारा गणतंत्र दिवस भारत वर्ष के लिए स्वर्ण दिन माना जाता है, क्योंकि इस दिन हमारा भारत एक पूर्ण लोकतान्त्रिक गणराज्य बना था. इससे पूर्व हम आ...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी- महान क्रांतिकारी व आज़ाद हिन्द फ़ौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर हार्दिक अभिनंदन

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- महान क्रांतिकारी व आज़ाद हिन्द फ़ौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर हार्दिक अभिनंदन

"तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूंगा" का नारा देकर भारत की आजादी की भावना को नई शक्ति, नया प्राण और दिशा देने वाले महान स्वतंत्रता सेनान...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी- गुरु गोबिंद सिंह जयंती की सभी देशवासियों को शुभकामनाएं

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- गुरु गोबिंद सिंह जयंती की सभी देशवासियों को शुभकामनाएं

आज हम सिखों के दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती मना रहे हैं। आप सभी देशवासियों को गुरु गोबिंद सिंह जयंती की लख लख बधाईयां। 22 दिसम्बर...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी- वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर उन्हें  शत शत नमन

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत शत नमन

धर्म की रक्षा के लिए हर सुख का त्याग करने वाले उस अमर बलिदानी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि के अवसर पर कुठ अहम बाते जानते है। ...

Details
राजीव द्विवेदी - मकर संक्रांति के अवसर पर कल्यानपुर विधानसभा में हुआ खिचड़ी वितरण

राजीव द्विवेदी - मकर संक्रांति के अवसर पर कल्यानपुर विधानसभा में हुआ खिचड़ी वितरण

सूर्योपासना के प्रमुख त्यौहार मकर संक्रांति के पावन अवसर पर कानपुर की कल्यानपुर विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर खिचड़ी के प्रसाद का वि...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी- आप सभी को मकर संक्रांति के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- आप सभी को मकर संक्रांति के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

मकर संक्रांति, जिसे देश भर में विभिन्न विभिन्न नामों के साथ मनाया जाता है। उत्तर प्रदेश में जहां इस दिन को मकर संक्रांति या खिचड़ी संक्रांति ...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी- सभी राष्ट्रवासियों को लोहड़ी पर्व की बहुत बहुत बधाइयां

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- सभी राष्ट्रवासियों को लोहड़ी पर्व की बहुत बहुत बधाइयां

पंजाब, हरियाणा और दिल्ली सहित देश के अन्य हिस्सों में धूमधाम से मनाया जाता है लोहड़ी का त्यौहार, जिसे फसल कटाई के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी- महान चिंतक एवं दार्शनिक स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- महान चिंतक एवं दार्शनिक स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन

प्रति वर्ष 12 जनवरी के दिन स्वामी विवेकानंद का जन्मदिवस समस्त भारतवर्ष में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन आधुनिक भारत ...

Details
राजीव द्विवेदी - काकादेव वार्ड में महिला कॉंग्रेस टीम का हुआ गठन, सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं

राजीव द्विवेदी - काकादेव वार्ड में महिला कॉंग्रेस टीम का हुआ गठन, सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं

कानपुर में कॉंग्रेस को लगातार मजबूती देते हुए और संगठन के महिला सशक्तिकरण अभियान को प्रगति देते हुए आज कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के काकादेव...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी- लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि

आज हम सभी देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं. बेहद साधारण व्यक्तित्व वाले ल...

Details
राजीव द्विवेदी - कानपुर के विभिन्न वार्ड में काँग्रेस का सदस्यता अभियान है जारी

राजीव द्विवेदी - कानपुर के विभिन्न वार्ड में काँग्रेस का सदस्यता अभियान है जारी

कानपुर के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत कॉंग्रेस का सदस्यता अभियान जोरों-शोरों से जारी है। इसी क्रम में कल्याणपुर विधानसभा के तहत अल...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी- भारतेंदु हरिश्चंद्र जी की  पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- भारतेंदु हरिश्चंद्र जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

हिंदी साहित्य के आधुनिक काल के पुरोधा भारतेंदु हरिश्चंद्र की पुण्यतिथि 6 जनवरी को होती हैं। भारतेन्दु हरिश्चंद्र का जन्म 09 सितंबर, 1850 को...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी- हैप्पी न्यू ईयर, आप सभी राष्ट्रवासियों के लिए नव वर्ष मंगलमय हो

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- हैप्पी न्यू ईयर, आप सभी राष्ट्रवासियों के लिए नव वर्ष मंगलमय हो

स्वागत! जीवन के नवल वर्ष आओ, नूतन-निर्माण लिये, इस महा जागरण के युग में जाग्रत जीवन अभिमान लिये~ (कवि सोहनलाल द्विवेदी)नया साल, नयी उम्मीदें...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी- पी.वी. नरसिंह राव जी कि जयंती पर उन्हें  शत शत नमन

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- पी.वी. नरसिंह राव जी कि जयंती पर उन्हें शत शत नमन

देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं प्रसिद्ध राजनेता श्री पीवी नरसिंहा राव की जयंती पर शत-शत नमन। श्री पीवी नरसिंहा राव, जो कि देश के 9वें प्रधानम...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी- अरुण जेटली जी कि पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- अरुण जेटली जी कि पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

अरुण जेटली का जन्म 28 दिसम्बर 1952 को नई दिल्ली में हुआ| उन्होंने अपने विद्यालय की शिक्षा सेंट जेवियर्स स्कूल, नई दिल्ली से ली | उसके बाद उन...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी- जनरल जोरावर सिंह जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- जनरल जोरावर सिंह जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन

ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित यू. आर. अनंतमूर्ति का जन्म 21 दिसम्बर को हुआ था। वे कन्नड़ भाषा के प्रसिध्द साहित्यकार, आलोचक और शिक्षाविद थे।...

Details
राजीव द्विवेदी - अखिल भारतीय ब्राहमण महासभा में भगवान परशुराम को किया नमन

राजीव द्विवेदी - अखिल भारतीय ब्राहमण महासभा में भगवान परशुराम को किया नमन

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा) के कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के सत्यम विहार में कल्यानपुर क्षेत्र के सम्मानित जननेता राजीव द्विवेदी जी सहि...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी- बाबा आमटे जी कि जयंती पर उन्हें शत शत नमन

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- बाबा आमटे जी कि जयंती पर उन्हें शत शत नमन

समाजसेवी बाबा आमटे का जन्म 26 दिसम्बर 1914 को महाराष्ट्र के वर्धा जिले के हिंगनघाट शहर में हुआ था। उनके पिता का नाम देविदास आमटे और उनकी मात...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी- सरदार उधम सिंह जी की जयंती पर उन्हें  शत शत नमन

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- सरदार उधम सिंह जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन

जलियांवाला बाग कांड के समय पंजाब के गर्वनर जनरल को लंदन जाकर गोली मरने वाले सरदार उदम सिंह जी का जन्म 26 दिसम्बर 1899 को पंजाब प्रांत के सं...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी-  ज्ञानी जैल सिंह जी की पुण्यतिथि पर उन्हें  शत्-शत् नमन

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- ज्ञानी जैल सिंह जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत्-शत् नमन

राष्ट्रपति ज्ञानी जैलसिंह का जन्म 5 मई 1916 में हुआ था। वो कोटकापुरा से 4 कि.मी दूर संधवान ग्राम में रहते थे। ...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी- मदन मोहन मालवीय जी की जयंती पर उन्हें कोटि - कोटि नमन।

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- मदन मोहन मालवीय जी की जयंती पर उन्हें कोटि - कोटि नमन।

महामना मदन मोहन मालवीय का जन्म 25 दिसम्बर को हुआ था। वो काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रणेता तो थे, साथ ही इस युग के आदर्श पुरुष भी थे। वे भ...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी- अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

देश के पूरिव प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसम्बर को हुआ था। वो पहले तीन बार देश के प्रधानमंत्री बने थे। साथ ही स...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी- चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर उन्हें  शत शत नमन

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन

चौधरी चरण सिंह का ऐसा मानना था की देश की समृद्धि का रास्ता गांवों के खेतों से होकर गुजरता हैं, उनका कहना था कि भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं ह...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी- स्वामी श्रद्धानंद जी की जयंती पर उन्हें  शत शत नमन

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- स्वामी श्रद्धानंद जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन

स्वामी श्रद्धानन्द सरस्वती का जन्म 22 फरवरी, 1856 को हुआ था। वे भारत के शिक्षाविद, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा आर्यसमाज के सन्यासी थे। वे...

Details
राजीव द्विवेदी - कल्यानपुर विधानसभा के आवास विकास तीन नंबर वार्ड में महिला पदाधिकारियों को किया गया मनोनीत

राजीव द्विवेदी - कल्यानपुर विधानसभा के आवास विकास तीन नंबर वार्ड में महिला पदाधिकारियों को किया गया मनोनीत

कानपुर में कॉंग्रेस को लगातार मजबूती देते हुए और संगठन के महिला सशक्तिकरण अभियान को प्रगति देते हुए आज कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के आवास वि...

Details
राजीव द्विवेदी - कल्यानपुर विधानसभा के तिलक नगर वार्ड से श्री उत्कर्ष बाजपेई को अध्यक्ष मनोनीत होने पर हार्दिक शुभकामनाएं

राजीव द्विवेदी - कल्यानपुर विधानसभा के तिलक नगर वार्ड से श्री उत्कर्ष बाजपेई को अध्यक्ष मनोनीत होने पर हार्दिक शुभकामनाएं

छत्तीसगढ़ से पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश बाजपेई जी एवं जिला अध्यक्ष कानपुर नगर ग्रामीण कॉंग्रेस कमेटी श्री अमित पाण्डेय जी के द्वारा श्री उत्कर...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी- श्रीनिवास रामानुजन जी की जयंती पर उन्हें  शत शत नमन

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- श्रीनिवास रामानुजन जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन

22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर महान मैथमेटिशियन श्रीनिवास अयंगर रामानुजन का जन्मदिन होता हैं। श्रीनिवास रामानुजन गणित विषय में ...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी- यू.आर.अनंतमूर्ति जी की जंयती पर उन्हें शत शत नमन

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- यू.आर.अनंतमूर्ति जी की जंयती पर उन्हें शत शत नमन

ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित यू. आर. अनंतमूर्ति का जन्म 21 दिसम्बर को हुआ था। वे कन्नड़ भाषा के प्रसिध्द साहित्यकार, आलोचक और शिक्षाविद थे।...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी- राम प्रसाद बिस्मिल जी दिवस पर उन्हें शत शत नमन

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- राम प्रसाद बिस्मिल जी दिवस पर उन्हें शत शत नमन

भारत मां के वीर सपूतो का जिक्र जब भी आता है, तब हम राम प्रसाद बिस्मिल का नाम जरूर लेते हैं। राम प्रसाद बिस्मिल न केवल एक महान क्रांतिकारी थे...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी- अशफ़ाक़ उल्लाह खान जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत शत नमन

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- अशफ़ाक़ उल्लाह खान जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत शत नमन

"कस ली है कमर अब तो, कुछ करके दिखाएंगे, आज़ाद ही हो लेंगे, या सर ही कटा देंगे..!!"देश की आजादी के लिए मर मिटने वाले शहीदों में अशफाक़ उल्ला ख...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी- दिवस  रोशन सिंह जी  दिवस  पर उन्हें  शत शत नमन

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- दिवस रोशन सिंह जी दिवस पर उन्हें शत शत नमन

प्रति वर्ष 12 जनवरी के दिन स्वामी विवेकानंद का जन्मदिवस समस्त भारतवर्ष में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन आधुनिक भारत ...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी-जयंती बाबा गुरु घासीदास  जी जयंती  पर उन्हें  शत शत नमन

एडवोकेट राजीव द्विवेदी-जयंती बाबा गुरु घासीदास जी जयंती पर उन्हें शत शत नमन

प्रति वर्ष 12 जनवरी के दिन स्वामी विवेकानंद का जन्मदिवस समस्त भारतवर्ष में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन आधुनिक भारत ...

Details
एडवोकेट राजीव द्विवेदी- दिवस  राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी जी  दिवस   पर उन्हें  शत शत नमन

एडवोकेट राजीव द्विवेदी- दिवस राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी जी दिवस पर उन्हें शत शत नमन

प्रति वर्ष 12 जनवरी के दिन स्वामी विवेकानंद का जन्मदिवस समस्त भारतवर्ष में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन आधुनिक भारत ...

Details
राजीव द्विवेदी - आवास विकास वार्ड 3 के अंबेडकर पुरम सेक्टर में हुआ भंडारे का आयोजन

राजीव द्विवेदी - आवास विकास वार्ड 3 के अंबेडकर पुरम सेक्टर में हुआ भंडारे का आयोजन

कानपुर के कल्यानपुर विधानसभा क्षेत्र के आवास विकास वार्ड 3 के अंतर्गत अंबेडकर पुरम सेक्टर में आज कॉंग्रेस के प्रमुख नेता व समाजसेवी एडवोकेट ...

Details
राजीव द्विवेदी - कल्यानपुर विधानसभा के उत्तरी एवं नानकारी वार्ड के मोहल्लों में विकास कार्य नहीं होने पर निवासियों ने शुरू किया आमरण अनशन

राजीव द्विवेदी - कल्यानपुर विधानसभा के उत्तरी एवं नानकारी वार्ड के मोहल्लों में विकास कार्य नहीं होने पर निवासियों ने शुरू किया आमरण अनशन

कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड उत्तरी एवं नानकारी वार्ड के संयुक्त मोहल्लों में पूरे 5 साल विकास कार्य ना होने के कारण आज वहां के नागरि...

Details
राजीव द्विवेदी - महोबा की संकल्प रैली में कॉंग्रेस की गूंज, इस बार होगा ऐतिहासिक परिवर्तन

राजीव द्विवेदी - महोबा की संकल्प रैली में कॉंग्रेस की गूंज, इस बार होगा ऐतिहासिक परिवर्तन

कांग्रेस महासचिव माननीय प्रियंका गांधी जी ने आज महोबा में प्रतिज्ञा रैली को संबोधित किया। आदरणीय प्रियंका गांधी ने महोबा के लिये नई परियोजना...

Details
राजीव द्विवेदी - गली गली संवाद एवं सदस्यता अभियान में अंबेडकर नगर वार्ड पहुँच कॉंग्रेस का कारवां

राजीव द्विवेदी - गली गली संवाद एवं सदस्यता अभियान में अंबेडकर नगर वार्ड पहुँच कॉंग्रेस का कारवां

काँग्रेस की नीतियों को हर गली हर नुक्कड़ तक पहुंचाने के क्रम में उत्तर प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के विधि विभाग से समन्वयक एवं कल्यानपुर विधानसभा ...

Details

अधिक जानें

राजीव द्विवेदी जी से जुड़ें

राजीव द्विवेदी आपके क्षेत्र आपकी समस्याओं के निवारण के लिए लगातार कार्यरत हैं, इनसे जुड़ने के लिए नीचे अपना ईमेल और नाम भर के सब्सक्राइब ज़रूर करें.

© Rajeev Dwivedi & Navpravartak.com Terms  Privacy