लखनऊ की ऐतिहासिक धरोहरों और समृद्ध संस्कृति में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है—कुकरैल रिवर फ्रंट। गोमती नदी की सहायक कुकरैल नदी, जो कभी जीवनदायिनी हुआ करती थी, शहरीकरण और अतिक्रमण की मार झेलते हुए एक छोटे से नाले में सिमट गई थी। लेकिन 2021 में उत्तर प्रदेश सरकार ने इस ऐतिहासिक धरोहर को पुनर्जीवित करने का संकल्प लिया। अब इस प्राचीन नदी को फिर से उसका खोया वैभव लौटाया जा रहा है, और इसे एक आकर्षक इको-टूरिज्म हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। कुकरैल रिवर फ्रंट न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह लखनऊ के नागरिकों और पर्यटकों के लिए एक नई जीवनशैली का प्रतीक भी बनने जा रहा है—जहां आधुनिकता और प्रकृति का अद्वितीय संगम देखने को मिलेगा।
कुकरैल नदी, जो कभी अपने निर्मल जल से क्षेत्र की खुशहाली का प्रतीक थी, समय के साथ अतिक्रमण और शहरीकरण की चपेट में आकर अपनी पहचान खो चुकी थी। अब, शासन और प्रशासन मिलकर इस नदी को उसके पुराने गौरवशाली स्वरूप में लौटाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कुकरैल रिवर फ्रंट परियोजना के तहत साबरमती रिवर फ्रन्ट की तर्ज पर इस नदी को न केवल पुनर्जीवित किया जा रहा है, बल्कि इसे एक ऐसी इको-टूरिज्म डेस्टिनेशन में तब्दील किया जा रहा है जो शहर की पहचान का नया केंद्र बनेगी।
नदी किनारे का सौंदर्यीकरण से लेकर नाइट सफारी और एडवेंचर एक्टिविटीज़ तक, यह परियोजना न केवल कुकरैल की अविरल धारा को लौटाने का वादा करती है, बल्कि लखनऊ के लोगों को एक ऐसा स्थल प्रदान करेगी जहां वे प्रकृति के साथ सुकून के पल बिता सकेंगे। यह परियोजना न सिर्फ़ लखनऊ की सांस्कृतिक और पर्यावरणीय धरोहर को सहेजने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक नई पर्यावरण-संवेदनशील जीवनशैली को प्रोत्साहित करने का प्रयास भी है।
कुकरैल नदी को पुनर्जीवित करने की इस महत्वाकांक्षी परियोजना का सबसे महत्वपूर्ण पहलू है—नालों की टैपिंग और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का निर्माण। दशकों से, शहर के गंदे नालों और अव्यवस्थित सीवेज प्रणाली ने इस नदी को गंभीर प्रदूषण की स्थिति में ला खड़ा किया था। अब, इस नदी को फिर से स्वच्छ और प्रवाहमय बनाने के लिए सरकार ने बहुस्तरीय योजनाएं शुरू की हैं।
कुकरैल में गिरने वाले 39 नालों को रोकने का कार्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। पहले चरण में 17 नालों को टैप कर 95% कार्य पूरा हो चुका है, जिससे गंदगी का प्रवाह नदी में रुकने लगा है। दूसरे चरण में 22 और नालों को टैप कर 6 एमएलडी (मिलियन लीटर प्रति दिन) अशोधित सीवेज को रोका जाएगा।
परियोजना का मुख्य आकर्षण 40 एमएलटी (मिलियन लीटर प्रति टन) क्षमता का एसटीपी है, जो कुकरैल में शोधित पानी छोड़ने के लिए बनाया जा रहा है। यह ट्रीटमेंट प्लांट, अकबरनगर में अवैध निर्माण को हटाकर बनाई गई 1.50 हेक्टेयर भूमि पर निर्मित किया जा रहा है, जो इस नदी के जल प्रवाह को पुनर्जीवित करने में अहम भूमिका निभाएगा।
लखनऊ के दिल में बसी कुकरैल नाइट सफारी, भारत की पहली नाइट सफारी के रूप में उभरने जा रही है। यह परियोजना न केवल लखनऊ को वैश्विक पर्यटन के नक्शे पर लाएगी, बल्कि यह पर्यटकों को वन्य जीवन का अनोखा अनुभव भी प्रदान करेगी। कुकरैल नाइट सफारी अपने आप में एक ऐसा इको-टूरिज्म हब होगा, जो प्रकृति प्रेमियों और साहसिक यात्रियों के लिए एक अद्वितीय आकर्षण का केंद्र बनेगा।
यहां आने वाले पर्यटक 5.5 किलोमीटर ट्राम-वे और 1.92 किलोमीटर पाथ-वे के जरिए सफारी का आनंद उठा सकेंगे, जहां वे बंगाल टाइगर, एशियाई शेर, घड़ियाल, तेंदुआ, उड़न गिलहरी, और हायना जैसे रोमांचक वन्य जीवों को रात के अंधेरे में देख सकेंगे। सफारी में 42 इनक्लोजर्स में 54 प्रजातियों के जानवर रखे जाएंगे, जिन्हें इंडियन वॉकिंग ट्रेल, इंडियन फुटहिल, इंडियन वेटलैंड, और अफ्रीकन वेटलैंड जैसी विशिष्ट थीम पर आधारित क्षेत्रों में रखा जाएगा, जो इसे और भी खास बनाएंगे।
कुकरैल नाइट सफारी न केवल वन्य जीव प्रेमियों के लिए एक सपना साकार करेगी, बल्कि यह एडवेंचर एक्टिविटी और प्राकृतिक सौंदर्य का मिश्रण भी होगी। दोनों किनारों पर विकसित किए जाने वाले सुंदर पार्क, सैर-सपाटे और परिवार के साथ समय बिताने के लिए आदर्श स्थान बनेंगे। यह नाइट सफारी लखनऊ की नई पहचान बनेगी और आने वाले समय में इको-टूरिज्म का प्रतीक मानी जाएगी, जो शहर के विकास और पर्यावरण संरक्षण दोनों के संतुलन को दर्शाएगी।
कुकरैल नदी का पुनरुद्धार केवल एक परियोजना नहीं है, बल्कि यह शहर के खोए हुए जल स्रोतों को नया जीवन देने का एक व्यापक अभियान है। दशकों से शहरीकरण और अवैध कब्जों के चलते कुकरैल नदी और उसके आसपास के क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित होते आए हैं। पर अब, शासन-प्रशासन ने इन अवैध निर्माणों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर जल स्रोतों को पुनर्जीवित करने की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं।
अकबरनगर में हुए बड़े पैमाने पर अतिक्रमणों को हटाकर करीब 24.5 एकड़ भूमि को पुनः नदी के लिए खाली किया गया है। इसमें 1169 मकानों और 101 व्यावसायिक निर्माणों को ध्वस्त कर, कुकरैल के प्रवाह के लिए रास्ता खोला गया है। यह व्यापक अभियान दिसंबर 2023 में शुरू होकर अनवरत चलता रहा और आखिरकार जून 2024 में इस क्षेत्र को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया।
अतिक्रमणों से मुक्त इस क्षेत्र को अब एक इको-टूरिज्म हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। कुकरैल नदी का उद्गम स्थल बख्शी का तालाब के पास स्थित दशौली गांव को मानते हुए वहीं से पुनर्विकास शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही सभी तालाबों को आपस में जोड़ने का कार्य किया जा रहा है ताकि यहां का जल स्तर बरकरार रहे और क्षेत्र में स्वच्छ जल की आपूर्ति होती रहे।
इस पहल से न केवल जल स्रोतों का पुनर्जीवन होगा बल्कि यह लखनऊ के पर्यावरण संतुलन में महत्वपूर्ण योगदान देगा। कुकरैल रिवर फ्रंट परियोजना के माध्यम से अवैध निर्माणों के खात्मे ने जल संरक्षण और स्वच्छता के प्रति नई जागरूकता पैदा की है, जो आने वाले समय में एक स्थायी पर्यावरणीय सुधार की दिशा में अहम कदम साबित होगी।
कुकरैल नदी, जिसका उद्गम स्थल बख्शी का तालाब के पास स्थित दशौली गांव में है, अब अपने खोए हुए गौरव को पुनः प्राप्त करने की ओर अग्रसर है। लंबे समय तक शहरीकरण और अतिक्रमण से प्रभावित इस नदी को पुनर्जीवित करने का कार्य शासन और प्रशासन की प्राथमिकताओं में शामिल हो गया है। कुकरैल के पुनर्विकास की यह पहल न केवल इस ऐतिहासिक धारा को पुनः संजीवनी देगी, बल्कि इसे एक आधुनिक और पर्यावरण-अनुकूल संरचना में भी बदल देगी।
दशौली गांव से ही नदी के विकास की योजना की शुरुआत की जा रही है। इस प्रयास के तहत यहां मौजूद तालाबों को आपस में इंटरलिंक करके एक सशक्त जल संरचना तैयार की जा रही है। इन जल निकायों को जोड़ने से कुकरैल नदी में जल प्रवाह बढ़ेगा और क्षेत्र में स्वच्छ जल की आपूर्ति का प्रमुख स्रोत बनेगा। यह नदी, जो कभी ग्रामीण इलाकों में सिंचाई और पेयजल का मुख्य स्त्रोत थी, अब एक बार फिर से अपनी पुरानी भूमिका निभाने की दिशा में अग्रसर हो रही है।
इसके साथ ही नगर विकास विभाग और अन्य संबंधित विभागों की देखरेख में यहां नई परियोजनाएं मूर्त रूप ले रही हैं। आने वाले समय में इको-टूरिज्म के हब के रूप में कुकरैल का विकास इसे न केवल एक पर्यावरणीय मॉडल बनाएगा बल्कि लोगों को जल संरक्षण और पारिस्थितिक संतुलन के महत्व से भी अवगत कराएगा। यह पुनर्विकास न केवल कुकरैल नदी के अस्तित्व को पुनः स्थापित करेगा बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक जीवंत धरोहर भी छोड़ेगा, जो जल स्रोतों और प्राकृतिक संसाधनों के प्रति हमारी जिम्मेदारियों की याद दिलाता रहेगा।
कुकरैल नदी, जो लखनऊ की प्राचीन धरोहरों में से एक है, न केवल एक नदी के रूप में बल्कि एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धारा के रूप में भी विशेष महत्व रखती है। दशौली गांव के पास स्थित बख्शी का तालाब से निकलने वाली यह नदी कभी 28 किलोमीटर लंबी धारा के रूप में गोमती नदी की एक महत्वपूर्ण सहायक हुआ करती थी। स्थानीय इतिहास में इस नदी का जल न केवल सिंचाई और पेयजल का प्रमुख स्रोत था, बल्कि इसकी धारा को पवित्र और औषधीय गुणों से भरपूर माना जाता था।
कुकरैल का इतिहास केवल पानी की एक कहानी मात्र नहीं है, बल्कि यह उस विश्वास और आस्था से भी जुड़ा है, जो सदियों से यहां के लोगों ने इस नदी पर जताया है। माना जाता था कि इस नदी के जल में स्नान करने से रैबीज जैसी गंभीर बीमारी ठीक हो जाती थी। आज भी बख्शी का तालाब और आस-पास के लोग इस मान्यता को संजोए हुए हैं, और कई लोग यहां स्नान करने आते हैं।
यह नदी कभी लखनऊ के ग्रामीण इलाकों में खेती के लिए जीवनरेखा के रूप में जानी जाती थी। इसके पानी से खेतों की सिंचाई होती थी और यह गाँवों के पेयजल का प्रमुख स्रोत थी। लेकिन समय के साथ शहरीकरण और अनियंत्रित अतिक्रमण ने इस ऐतिहासिक धारा को नाले का रूप दे दिया। कभी शक्तिशाली धारा बहाने वाली कुकरैल अब शहर के गंदे नालों का शिकार हो गई और उसकी पहचान एक प्रदूषित धारा तक सिमट गई।
फिर भी, कुकरैल के इतिहास में अनेकों कहानियाँ समाहित हैं—आस्था, पर्यावरणीय संरक्षण, और मानव जीवन से जुड़े उसके अनगिनत पहलू। यह केवल एक नदी नहीं, बल्कि एक जीवंत धरोहर है, जिसने कई पीढ़ियों को अपने जल से पोषित किया। इस नदी के प्रति लोगों की भावनाएँ इतनी गहरी हैं कि लखनऊ के पूर्व विधायक स्व आशुतोष टंडन स्वयं बाल्यकाल के एक किस्सा साझा करते हुए बताते थे कि जब बचपन में एक कुत्ते ने उन्हें काट लिया था, तो उन्हें कुकरैल के जल में स्नान कराया गया था, और यह मान्यता आज भी ग्रामीण इलाकों में मानी जाती है।
कुकरैल का इतिहास इसके पुनरुद्धार को और भी विशेष बनाता है। जब यह नदी फिर से अपनी पुरानी धारा में लौटेगी, तो यह केवल जल स्रोत नहीं बल्कि लखनऊ की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर के रूप में एक बार फिर से स्थापित होगी। इसके पुनर्विकास का यह सफर लखनऊ के अतीत को उसके वर्तमान से जोड़ता है, और भविष्य के लिए एक नए अध्याय की शुरुआत करता है।
कुकरैल नदी का पुनरुद्धार केवल एक पर्यावरणीय परियोजना नहीं, बल्कि लखनऊ की प्राचीन धरोहर गोमती नदी को संजीवनी देने का एक प्रेरणादायक प्रयास है। वर्षों के अतिक्रमण और प्रदूषण ने इसे भले ही एक नाले में तब्दील कर दिया हो, लेकिन कुकरैल नदी का ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व आज भी अटूट है। इस परियोजना के माध्यम से न केवल नदी को पुनर्जीवित किया जा रहा है, बल्कि इसे इको-टूरिज्म हब के रूप में विकसित करके आने वाली पीढ़ियों के लिए एक विरासत के रूप में संरक्षित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही इस पहल ने न केवल नदी को उसकी प्राकृतिक धारा में लौटाने का संकल्प लिया है, बल्कि इसके तटों को प्रदूषण मुक्त और सौंदर्यपूर्ण बनाने की दिशा में भी ठोस कदम उठाए हैं। नाइट सफारी, इको पार्क, और जल निकायों के पुनरुद्धार जैसी योजनाएं इस परियोजना को एक पर्यावरणीय और सांस्कृतिक मॉडल के रूप में स्थापित करेंगी।
कुकरैल का यह पुनरुत्थान लखनऊ के लोगों को उनकी जड़ों से जोड़ता है और इसके साथ ही यह गोमती नदी को भी महत्वपूर्ण सहायता प्रदान करेगा। गोमती नदी, जो वर्षों से प्रदूषण की मार झेल रही है, अब कुकरैल के पुनरुद्धार से लाभान्वित होगी। कुकरैल नदी से होने वाली जल निकासी और उसकी स्वच्छता गोमती नदी के जल गुणवत्ता में सुधार लाने में मददगार साबित होगी, जिससे शहर का पर्यावरणीय संतुलन बेहतर होगा।
यह परियोजना आने वाले समय में न केवल लखनऊ के पर्यावरण को पुनर्जीवित करेगी, बल्कि इसे एक नई पहचान भी देगी—एक ऐसी पहचान, जो इतिहास और आधुनिकता का अनूठा संगम होगी। कुकरैल नदी का यह पुनर्निर्माण न केवल प्रकृति की शक्ति का प्रतीक है, बल्कि यह इस बात का संदेश भी है कि यदि हम अपने प्राकृतिक संसाधनों को संरक्षित करने का संकल्प लें, तो हम अपनी धरोहरों को पुनः प्राप्त कर सकते हैं और उन्हें भविष्य के लिए संरक्षित कर सकते हैं।
राजीव जी से जुड़ी सभी नवीनतम सूचनाएं
शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....
Detailsयुवाओं के प्रेरणा स्रोत, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की जयंती के अवसर पर आज कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में श्रद्धांजलि सभा का...
Detailsभारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारतरत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी की जयंती के अवसर पर कानपुर में एक विशेष कार्यक्रम "राजीव गांधी युवा किसा...
Details78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रमुख कांग्रेस नेता और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विधि विभाग के समन्...
Detailsकल्याणपुर विधानसभा (कानपुर) के प्रमुख कांग्रेस नेता और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विधि विभाग के समन्वयक राजीव द्विवेदी ने अमेठी के सांसद...
Detailsकल्याणपुर विधानसभा (कानपुर) से कांग्रेस के प्रमुख नेता और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विधि विभाग के समन्वयक राजीव द्विवेदी ने आज कांग्रेस...
Detailsकल्याणपुर विधानसभा (कानपुर) से कांग्रेस के प्रमुख नेता और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विधि विभाग के समन्वयक राजीव द्विवेदी ने NEET छात्रो...
Detailsकॉंग्रेस पार्टी के विधि प्रकोष्ठ के स्टेट कोऑर्डिनेटर राजीव द्विवेदी जी ने बताया कि बीते दिवस नीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर लखनऊ में प्...
Detailsकल्याणपुर विधानसभा से कांग्रेस के प्रमुख नेता एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विधि विभाग के समन्वयक राजीव द्विवेदी ने मोहर्रम के अवसर पर ...
Detailsइस दुनिया में सबसे बड़ा सच यह है कि जिसका जन्म हुआ है उसकी मृत्यु भी निश्चित है. यही बात मनुष्य के जीवन पर भी लागू होती है. हम सभी अपने अपने...
Detailsश्री किशोरी लाल शर्मा जी को अमेठी लोकसभा का सांसद निर्वाचित होने पर कॉंग्रेस पार्टी के विधि प्रकोष्ठ के स्टेट कोऑर्डिनेटर राजीव द्विवेदी जी ...
Detailsकॉंग्रेस पार्टी के विधि प्रकोष्ठ के स्टेट कोऑर्डिनेटर राजीव द्विवेदी जी ने जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ प्रचार के अंतिम दिन अम...
Detailsकॉंग्रेस पार्टी के नेता माननीय राहुल गांधी जी की संसद सदस्यता समाप्त होने के मामले में आज जिला जालौन में पार्टी के विधि प्रकोष्ठ के स्टेट को...
Detailsभारत के निर्माता विश्व विजेता सम्राट अशोक महान जी की जयंती समारोह पर सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य फाउंडेशन के तत्वावधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष नरे...
Detailsकानपुर की कल्याणपुर विधानसभा के अंतर्गत धूमधाम से लोगों ने रामनवमी का पावन पर्व मनाया। भगवान विष्णु के सातवें अवतार भगवान श्रीराम का जन्मदिव...
Detailsकानपुर जिले में कांग्रेस ग्रामीण कमेटी के तत्वावधान में सत्याग्रह का आयोजन किया। इस सत्याग्रह के दौरान कांग्रेसियों ने प्रदर्शन और जमकर नारे...
Detailsराजधानी लखनऊ में कांग्रेस की प्रदेश इकाई के तत्वावधान में आज सत्याग्रह का आयोजन किया गया। बताते चलें कि कॉंग्रेस वरिष्ठ नेता मा राहुल गांधी ...
Details25 मार्च को सुबह 11 बजे लखनऊ के काँग्रेस मुख्यालय ऑफिस में प्रदेश स्तरीय संगठन समीक्षा (विधिविभाग) की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रदे...
Detailsराहुल गांधी जी की सदस्यता समाप्त किए जाने के विरोध में आज कानपुर कोर्ट में सभी अधिवक्ताओं ने केंद्र सरकार का पुतला फूंककर विरोध जताया। इस मौ...
Detailsलखनऊ के नवाबगंज में आज पारम्परिक चौपाही मेले का आयोजन किया गया, जिसमें लखनऊ जिला कॉंग्रेस कमेटी से बहुत से कॉंग्रेसीगानों ने शिरकत की। इस अव...
Detailsडी स्टेयर्स चैरिटेबल ब्लड सेंटर और आराधना नेशनल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आज स्वैच्छिक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। यह आयोजन ...
Detailsलखनऊ में कांग्रेसियों ने सोमवार को जमकर प्रदर्शन किया। पार्टी के विधि प्रकोष्ठ से स्टेट कोऑर्डिनेटर राजीव द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में पार्ट...
Detailsउत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के तत्वावधान में आज कल्याणपुर, कानपुर में कॉंग्रेसीजनों ने किसानों के अधिकारों के लिए आवाज उठाई। किसानों की कर्ज...
Detailsकानपुर नगर में ईडी की मनमानियों के खिलाफ कॉंग्रेसी कार्यकर्ताओं का आक्रोश जारी है और कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता एडवोकेट राजीव द्विवेदी का कहना ...
Detailsसम्राट चंद्रगुप्त मौर्य फाउंडेशन के तत्वावधान में अखंड भारत निर्माता चक्रवर्ती सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य जी की जयंती के अवसर पर कल्याणपुर क्षे...
Detailsकानपुर में कॉंग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा शुक्रवार को ईसा पूर्व तीसरी सदी के महान शासक सम्राट अशोक की जयंती धूमधाम से मनाई गई। चं...
Detailsगैस, डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दामों और लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कॉंग्रेस जनों ने विरोध...
Detailsकानपुर की कल्यानपुर विधानसभा के विभिन्न वार्डों में गणतंत्र दिवस का समारोह बेहद उत्साह व उमंग के साथ सादगी से मनाया गया। यहां कॉंग्रेस के वि...
Detailsसूर्योपासना के प्रमुख त्यौहार मकर संक्रांति के पावन अवसर पर कानपुर की कल्यानपुर विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर खिचड़ी के प्रसाद का वि...
Detailsकानपुर में कॉंग्रेस को लगातार मजबूती देते हुए और संगठन के महिला सशक्तिकरण अभियान को प्रगति देते हुए आज कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के काकादेव...
Detailsकानपुर के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत कॉंग्रेस का सदस्यता अभियान जोरों-शोरों से जारी है। इसी क्रम में कल्याणपुर विधानसभा के तहत अल...
Detailsअखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा) के कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के सत्यम विहार में कल्यानपुर क्षेत्र के सम्मानित जननेता राजीव द्विवेदी जी सहि...
Detailsकानपुर में कॉंग्रेस को लगातार मजबूती देते हुए और संगठन के महिला सशक्तिकरण अभियान को प्रगति देते हुए आज कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के आवास वि...
Detailsछत्तीसगढ़ से पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश बाजपेई जी एवं जिला अध्यक्ष कानपुर नगर ग्रामीण कॉंग्रेस कमेटी श्री अमित पाण्डेय जी के द्वारा श्री उत्कर...
Detailsकानपुर के कल्यानपुर विधानसभा क्षेत्र के आवास विकास वार्ड 3 के अंतर्गत अंबेडकर पुरम सेक्टर में आज कॉंग्रेस के प्रमुख नेता व समाजसेवी एडवोकेट ...
Detailsकल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड उत्तरी एवं नानकारी वार्ड के संयुक्त मोहल्लों में पूरे 5 साल विकास कार्य ना होने के कारण आज वहां के नागरि...
Detailsकांग्रेस महासचिव माननीय प्रियंका गांधी जी ने आज महोबा में प्रतिज्ञा रैली को संबोधित किया। आदरणीय प्रियंका गांधी ने महोबा के लिये नई परियोजना...
Detailsकाँग्रेस की नीतियों को हर गली हर नुक्कड़ तक पहुंचाने के क्रम में उत्तर प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के विधि विभाग से समन्वयक एवं कल्यानपुर विधानसभा ...
Detailsउत्तर प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के विधि विभाग से समन्वयक एवं कल्यानपुर विधानसभा से वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता व समाजसेवक एडवोकेट राजीव द्विवेदी काँग्र...
Detailsकानपुर के कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थित विनायकपुर वार्ड में स्थानीय निवासियों द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन कराया गया, जिसमें कॉंग्रे...
Detailsलखीमपुर खीरी हिंसा के बाद सीतापुर पीएसी गेस्ट हाउस में हिरासत में रखी गई कॉंग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के झाड़ू लगाने पर प्रदेश के मुख्यमंत...
Detailsलखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हुए सामूहिक नरसंहार पर कॉंग्रेस शीर्ष नेतृत्व से राहुल गांधी का काफिला लखीमपुर जाने के लिए रवाना हुआ, जिसे स...
Detailsलखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हुई हिंसा को लेकर कॉंग्रेस का प्रदर्शन जारी है। किसानों को भाजपा नेता की गाड़ी से रोंदे जाने को लेकर लखीमपुर ...
Detailsकानपुर की कल्याणपुर विधानसभा के गोवा गार्डन, सिद्धार्थ नगर, आवास विकास, मिर्जापुर, गोपाल नगर सोसाइटी, नानकारी इत्यादि क्षेत्र भारी बारिश के ...
Detailsनगर ग्रामीण कॉंग्रेस पार्टी के द्वारा नई बस्ती बैरी कल्यानपुर निवासी जनाब मेहंदी हसन को अल्पसंख्यक विभाग का महासचिव नियुक्त किया है। पार्टी ...
Detailsकानपुर की कल्यानपुर विधानसभा में श्री गणेश चतुर्थी पर्व की धूम रही। बेनाझाबर युवा समिति के द्वारा भी प्रतिवर्ष की भांति गणेश पूजन महोत्सव का...
Details"कॉंग्रेस का हाथ, हर वर्ग के साथ", की कल्याणकारी विचारधारा के साथ आगे बढ़ते हुए कॉंग्रेस प्रत्येक वर्ग की समस्याओं के साथ खड़ी हो रही है। इसी ...
Detailsकल्याणपुर विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने क्रांति दिवस पर क्रांति यात्रा निकालते हुए "भाजपा गद्दी छोड़ो" का ऐलान किया। कॉंग्रेस कार्यक...
Detailsकॉंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू रविवार को कानपुर के बिठूर पहुंचे, जहां उन्होंने गंगा घाट पर पहुंच कर साथी कार्यकर्ताओं के साथ गंगा-आ...
Details