उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देश पर नगर ग्रामीण कांग्रेस कमेटी द्वारा भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण बढ़ रही भयंकर बेरोजगारी, बदहाल अर्थव्यवस्था, अभूतपूर्व कृषि संकट एवं औद्योगिक तालाबंदी के विरोध में 6 नवंबर समय 11 बजे विकास भवन, गीता नगर, रावतपुर के पास कैम्प लगाकर पत्रक वितरण का आयोजन किया है. उपरोक्त सन्दर्भ में आप सभी से अनुरोध है कि साथियों सहित समय से भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें. अग्रलिखित बिन्दुओं पर गौर करें:
भाजपा सरकार ने जनता से वादा किया था, सबका साथ सबका विकास का, लेकिन हासिल हुआ सबका विनाश और केवल भाजपा का विकास. देश व प्रदेश की अर्थव्यवस्था ठहने की कगार पर है, बेरोजगारी चरम पर है, कृषि और उघोग-धंधे चौपट हो चुके हैं.
प्रदेश की भाजपा सरकार ने युवाओं को रोजगार देने का वादा किया, लेकिन हकीकत यह है कि रोजगार तेजी से कम हो रहे हैं. शिक्षा मित्र, अनुदेशक, होम गार्ड्स, आशा बहु, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, रसोईया, रोजगार सेवक, मदरसा शिक्षक, पैरामेडिकल क्षेत्र की नौकरियां लगातार खत्म हो रही हैं. सरकार ने सरकारी नौकरियों को समाप्त करके ठेकेदारी प्रथा चालू कर दी है और संस्थानों का निजीकरण कर निजीकरण कर रही है. बेरोजगारी की दर पिछले 72 वर्षों में सर्वाधिक है. प्रदेश में युवाजों की बेरोजगारी दर 23 प्रतिशत तक पहुंच गयी है, लेकिन इस चुनौती से निपटने के बजाय मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार प्रदेश के युवाओं को ही अयोग्य बताकर उनकी प्रतिभा का मजाक बना रहे हैं.
कृषि क्षेत्र बहाल है. किसान को लागत मूल्य पर 50 प्रतिशत भी मुनाफा समर्थन मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है. धान के किसानों को समर्थन मूल्य (1800 रुपये प्रति कुन्तल) में से 200 रूपये से 500 रूपये तक कम मिल रहा है. खरीफ के मौसम में किसानों को लगभग 50000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और गन्ना किसानों की हालत और भी ख़राब है. कृषि उत्पादों का निर्यात और गिरा है, जिससे किसान बर्बाद हो रहे है और लगातार आत्महत्या कर रहे हैं. किसान बिजली की लगातार बढ़ती दरों से हलकान हैं.
भाजपा सरकार के कार्यकाल में प्रदेश की जीडीपी लगातार गिर रही है. वही केंद्र में भाजपा सरकार अब आरबीआई के इमरजेंसी खजाने पर भी डाका डाल चुकी है. आरबीआई ने कुल मिलाकर 2014 से 2019 के मध्य भाजपा सरकार को 3 लाख 69 हजार करोड़ रुपये दिये. वहीं वर्ष 1990 के बाद पहली बार आरबीआई को खुले बाजार में अपना गोल्ड रिजर्व भी बेचना पड़ा. बैंकों का एनपीए यानि बट्टे-खाते की राशि बढ़कर 5 लाख करोड़ रुपये हो गयी है. इन आर्थिक अपराधियों को दंड देने की जगह भाजपा सरकार विजय माल्या, मेहुल चौगसी, नीरव मोदी जैसे धोखाधड़ी करने वालों का बेशर्मी से बचाव कर रही है, वहीं प्रदेश में राजस्व घाटा लगातार बढ़ रहा है और निवेश लगतार कम हो रहा है. राज्य सरकार किसान, युवाओं के रोजगार, छोटे व्यापारियों का ध्यान रखने के बजाय अपने राजनीतिक प्रचार पर पैसा फूंक रही है.
भाजपा सरकार ने गब्बर सिंह टैक्स (GST), नोटबंदी-तालाबंदी की दोहरी मार के बाद तीसरी चोट चीन सहित 15 पूर्वी एशियाई देशों के साथ ट्रेड एनीमेंट यानि आरसेप (RCEP) पर हस्ताक्षर कर के की है. भारत को आयात होने वाले प्रोडक्ट्स पर आयत शुल्क करीब 80-90 प्रतिशत तक पटाना पड़ेगा. इससे भारत के आर्थिक व्यवसायिक हितों एवं देश की सुरक्षा को खतरा पैदा होगा क्योंकि चीन सहित अन्य देशों के उत्पाद सस्ती कीमतों पर भारत के बाजार में भर जायेंगे, जिससे प्रदेश के चमड़े, पीतल, साडी, कालीन आदि में लगे दुकानदारों, व्यवसाइयों और उद्यमियों के उद्योग धंधे चौपट हो जायेंगे.
कांग्रेस देश की बिगडती अर्थव्यवस्था को लेकर चिंतित है. राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस 5 से 15 नवम्बर के बीच देशव्यापी धरना-प्रदर्शन, नुक्कड़ सभाएं गोष्ठी करेगी, जो प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लेकर जिला और ब्लाक स्तर तक में होंगे.
नमस्कार, मैं राजीव द्विवेदी आपके क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी बोल रहा हूँ. मैं क्षेत्र की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.
कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के विनायकपुर वार्ड एवं न...
Detailsदेश के विकाश का एक बहुत अहम् भाग युवा पीढ़ी है,आज के युवा मौके तलाश कर रहें अलग अलग क्षेत्र में खुद को साबित करने की, जरुरत है तो बस उन्हें प...
Details“राम”...मात्र दो शब्दों और एक मात्रा के संयोजन से बना एक शब्द है, लेकिन इस छोटे से शब्द में सार्थक जीवन जीने का प्रत्येक सूत्र छिपा हुआ है. ...
Detailsदीपावली से दो दिन पहले से ही त्यौहारों की श्रृंखला शुरू हो जाती है. दिवाली के आगमन का श्री गणेश होता है धनतेरस से, यह पर्व धन और आरोग्य के द...
Detailsकोई भी देश तभी मजबूत हो सकता है, जब उसकी जड़ें मजबूत हों यानि उसकी एकता और अखंडता बनी रहे। हमारा देश 200 वर्षों तक गुलाम रहा, जिसका सबसे बाद...
Detailsघाटमपुर उपचुनाव जोरो शोरों से चल रही हैं सभी अपनी पार्टियों के विचार अलग अलग तरीके से जनता के समक्ष प्रस्तुत कर रहे हैं और इस चुनाव में अपन...
Detailsदेशभर में धूमधाम से मनाया जाने वाला दशहरा भारतीय संस्कृति के असीम गौरव, वीरता और पराक्रम की पराकाष्ठा का प्रतीक है. आश्विन शुक्ल दशमी को आने...
Detailsघाटमपुर उपचुनावों में काँग्रेस पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के मंतव्य से कॉंग्रेसी जन सेवक एडवोकेट राजीव द्विवेदी एवं अन्य सहयोगी कार्यकर्ता...
Details"या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थितानमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:"अर्थात जो देवी सब प्राणियों में शक्ति रूप से स्थित हैं, उनको नम...
Detailsघाटमपुर उपचुनाव के चलते कॉंग्रेस आलाकमान द्वारा क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं को संगठित रूप से आगामी रणनीति बनाने की कार्ययोजना सौंपी गई है। इ...
Detailsकाँग्रेस पार्टी को मजबूती देने के क्रम में कानपुर से पूर्व जिला पंचायत सदस्य सचिन तिवारी हाल ही में पार्टी में शामिल हो गए। सीमा गेस्ट हाउस ...
Detailsसरकार की ओर से अधिग्रहित की गई जमीन के उचित मुआवजे नहीं दिए जाने को लेकर किसानों में बेहद नाराजगी है और इसी के चलते किसानों की तरफ से प्रदर्...
Details