हरिशंकर परसाई का 1950 के आस पास लिखा एक लघु लेख पढ़ा तो लगा के 2017 में कोई आइना आसमान पर टांग गया .
परसाई जी एक स्नेही के पास कुछ दिन रुके, घर में एक कुत्ता था बड़ा भौंकने वाला. आते ही ऐसा भौंका, की लगा गाली दी - क्यों आया है बे? तेरे बाप का घर है? भाग यहाँ से!
काफी देर भौंक पहले परसाई जी को दौड़ाया फिर अपने उच्चवर्गीय होने की धौंस जमा हीनभावना से भी ग्रसित कर गया.
खैर भौंकने के बाद हिकारत की नज़रों से देख नौकर के साथ अहाते में घूमने चला गया.
अहाते में दो सड़किया, सर्वहारा कुत्ते फाटक पर खड़े हो उसको देखते रहते थे, नौकर ने बताया की ये तो रोज़ का मामला है. बंगले वाला कुत्ता इन सर्वहारा कुत्तों को देख इनपर भौंकता, वो सहम जाते, इधर उधर हो जाते और फिर वापस आके इस कुत्ते को देखने लगते.
परसाई जी ने अपने मेज़बान को कहा की – ऐसे इसे इनपर भोंकना नहीं चाहिए, ये पट्टे और ज़ंजीर वाला है, सुविधाभोगी है, वे कुत्ते भुखमरे और आवारा हैं, इसकी और इनकी बराबरी नहीं, फिर ये क्यों उनको चुनौती देता है?
रात हुई, बंगले वाला कुत्ता अपने तख़्त पर लेता हुआ था की बाहर के सर्वहारा कुत्तों के भौंकने की आवाज़ आयी, तो ये कुत्ता भी भौंका. अचरज़ हुई की ये उनके साथ क्यों भोंकता है, सामने तो उनपे भोंकता है, और जब मोहल्ले में वही कुत्ते भौंकते हैं तो उनकी आवाज़ में आवाज़ मिलाने लगता है, जैसे आश्वाशन दे रहा हो की मैं यहाँ हूँ, तुम्हारे साथ हूँ.
परसाई जी को शक हुआ, ये उच्चवर्गीय कुत्ता नहीं है.
उनके पड़ोस में एक साहब के पास दो कुत्ते थे, निराला रोब था. उनको भोंकते नहीं सुना. आसपास कुत्ते भौंकते रहते पर वो उनपे ध्यान नहीं देते थे. लोग निकलते थे तो वो झपटते भी नहीं थे. कभी शायद एक धीमी गुर्राहट ही सुनी होगी. वो बैठे रहते, या घुमते रहते. फाटक खुला रहता तो भी बाहर नहीं निकलते थे. बड़े रोबीले, अहंकारी और आत्मसंतुष्ट.
यह कुत्ता उन सर्वहारा कुत्तों पर भौंकता भी है और उनकी आवाज़ में आवाज़ भी मिलाता है. कहता है की – “मैं तुमने शामिल हूँ”. उच्चवर्गीय झूठा रोब, और संकट के आभास पर सर्वहारा के साथ भी – यह जो चरित्र है कुत्ते का वो मध्यमवर्गीय चरित्र है. उच्वार्गीय होने का ढोंग भी करता है और सर्वहारा के साथ मिल के भोंकता भी है.
तीसरे दिन जब परसाई जी लौटे तो देखा कुत्ता त्रस्त पड़ा है, आहत पर वो भौंका नहीं. थोडा सा मरी आवाज़ में गुर्राया. आसपास के कुत्ते भोंक रहे थे.
मेज़बान ने बताया की, “आज बड़ी बुरी हालत में है, हुआ यह की नौकर की गफलत की वजह से ये फाटक के बाहर निकल गया, वे दोनों कुत्ते तो घात में ही थे. दोनों ने इसे घेरा, इसे रगेदा दोनों इस पर चढ़ बैठे ,इसे काटा. हालत ख़राब हो गयी. नौकर इसे बचा के लाया.
परसाई जी का चित्रण इसपर काफी मज़ेदार है, आप भी सोचें मज़ेदार तस्वीरें सामने आएंगी.
ये अकड़ कर बाहर निकला होगा, उन कुत्तों पर भौंका होगा. उन कुत्तों ने बोला होगा – की अबे अपना वर्ग नहीं पहचानता, ढोंग रचता है. ये पट्टा और ज़ंजीर लगाए है, मुफ्त का खाता है, लान पर टहलता है. और हमें ठसक दिखाता है. पर रात को किसी आसन्न संकट पर हम भौंकते हैं तो तू भी हमारे साथ हो लेता है. संकट में हमारे साथ है, मगर यूँ हमपर भोंकेगा. हममे से है तो बाहर निकल, छोड़ ये पट्टा और ज़ंजीर, छोड़ ये आराम, घूर पर पड़ा अन्न खा या चुरा के रोटी खा. धूल में लोट.
वह फिर भोंका होगा, कुत्ते झपटे होंगे – इसे रगेदा, पटका, और धूल खिलाई.
पहले तो मैं एक बात क्लियर कर दूँ – इसपर बहुत विचार किया और हाइपोथीसिस निकला है की मैं सर्वहारा वर्ग ही हूँ. सबूत – बैलटबॉक्सइंडिया. मैं चुपचाप डिजिटल इंडिया और गूगल वाले की दुम पकड़ कोई चीनी माल के कूपन बेच सकता था, और भी आसान - अपनी वाल स्ट्रीट की नौकरी को पकड़ चुपचाप स्विमिंग पूल वाला मकान ले बियर की बोतल पकड़ भारत के सिस्टम को गरियाता. या पिचई को अपना आदर्श मान, रास्ता पकड़ इसी गूगल के सिस्टम से जुड़ अरबपति बनने चल देता.
मगर आज खेत, गाँव, कीचड़ वाली नदियाँ, डंपिंग यार्ड, एस. टी. पी., तालाब, नेताओ, आर.टी.आई., डिपार्टमेंट और भारत के सिस्टम से घूम घूम के माथा मार रहा हूँ, तो सर्वहारा वर्ग का लाल खून अभी भी लगता है बाकि है.
ये कहानी 70 साल पहले जितनी सटीक रही होगी आज भी उतनी ही सटीक बैठती है. मैं इसका खुद एक भुक्तभोगी रहा हूँ, कई बार महसूस किया है.
भारत के लिए अपनी सहज जिज्ञासा लिए जब मैं बैलटबॉक्सइंडिया नवप्रवर्तन यात्रा पर निकला तो धूल से दोस्ती पुरानी थी.
जैसे एक महामूर्ख, महाकपटी (विरोधाभास) कैलिफ़ोर्निया में बैठे अरबपति की योजना सोलर ड्रोन उड़ा कर भारत के गाँव गाँव में मुफ्त “बेसिक” इन्टरनेट देने की थी, अब इसके पीछे कलुषित मंशा पर काफी मंथन हुआ मगर डिजिटल विदेशी उपनिवेशवाद पर आधारित इस सोच ने भी इस संवाद पर ध्यान नहीं दिलाया की हर इनोवेशन को ज़मीन से उठना चाहिए, ना की आकाश से देवता जैसे पुष्प बरसाने का भ्रम देना चाहिए और पूरी सामाजिक प्रणाली तोड़ बस अपना भौतिक या राजनितिक माल बेचने की कोशिश करनी चाहिए.
या जैसे एक बड़ी अंतर्राष्ट्रीय साबुन कंपनी का मालिक टेड टॉक पर सूट बूट धारी श्रोतागण को कैसे उसका साबुन और डिटर्जेंट भारत के गाँव में कपडे धोने के पानी लाखों लीटर की बचत करता है का व्याख्यान देता है. और कैसे वो हर सरकारी योजना के साथ जुड़ कर गाँव गाँव का उद्धार कर रहा है, मगर इस बात से अनभिज्ञ है की गाँव के लोग परंपरागत तरीके से जब खादी के कपडे धोते हैं, और कड़क धुप में सुखाते हैं तो ना पानी ख़राब होता है, ना कपड़े.
बस पश्चिमी ज़रूरतों को भारत की जनसँख्या पर चिपका जीडीपी जैसे अजब गजब मानक डाल अमिताभ बच्चन(*प्रतीकात्मक) से बिकवा दो, और जब समाज टूटे और डूबे तो फ़ूड पैकेट्स फेंक अपने सर्वदाता होने का अहसास दिलाओ.
*गाँव के कुवें में बस दो हफ्ते का पानी
सूखाग्रस्त बुंदेलखंड में जब एक किसान इन भ्रष्ट, नाकारा, चोर और लुच्चे किस्म के शहरिओं का हुक्का पानी कैसे बंद किया जाए पर बात कर रहा था तो पीछे से कुछ किसान बोले “अरे इन शेहेरिओं को अपनी सब बात मत बताओ”, अपने वर्ग कन्फुजन का अहसास हुआ.
नोट –शहर लूट और शोषण पर बसे हैं और शहरी लुच्चे, नाकारा, आलसी, व्यसनी, चोर, मूर्ख, लालची, क्रूर, स्वार्थी सब होते हैं मगर उनकी भी समाज में एक बहुत बड़ी व्यवहारिक ज़रुरत है, और मेरी सोच इन कुछ किसान भाइयों से थोड़ी अलग है, मगर उस पर लेख बाद में.
उस समय अगर बाबा राम रहीम के लाखों प्रेमियों का टीवी पर बर्ताव देखता तो आम बंगले वाले श्वान मित्र की तरह ज़रूर दो चार गालियाँ भारत की व्यवस्था को देता, फिर लोगों को – “देखो कितने जाहिल हैं”, “मूर्ख हैं”, “ऐसे बाबा के चक्कर में आ गए”, और फिर राजनीतिज्ञों की बारी आती की “कितने घटिया नेता हैं हमारे” इत्यादि. इस देश का कुछ हो नहीं सकता, यहाँ तो हिटलर ही आ जाए, तानाशाही हो जाए, आर्मी को दे दो, सबको सुधार देगी इत्यादि. विदेश में देखो ऐसा होता है, वैसा होता है, क्या व्यवस्था है, क्या नेता हैं, क्या दुकाने हैं, क्या सड़कें हैं, कैसे लोग लाइन में चलते हैं.
मगर आज ऐसा कुछ बोल नहीं पाता – एक बातचीत में सिर्फ इतना ही बोल पाया की – अगर इन लाखों रोज़ी रोटी दे पाओ तो जज करो, वर्ना चुप रहो. और टीवी पर देख कर तो आओ मत, सामने जा के देखो तब बात करो.
नोट - बाबा ने अपराध किया है सज़ा मिली, कुछ अपराधिक प्रवृति के भड़काने वाले साथ थे पुलिस उनसे निपट रही है, कुछ लोगों ने एक बड़ा काम किया है, हमारे गोमती रिवेर्फ्रोंत मामले में सीधे सिस्टम से मुलाकात के बाद इन कुछ आम लोगों की 15 साल की लड़ाई की भीषणता का अंदाज़ा तो अब लग ही जाता है, इनको मेरे हिसाब से सबसे ज्यादा फुटेज मिलनी चाहिए थी, मगर फिर कई टीवी वाले भी लाइन हाज़िर होते, वैसे भी ये सब कहाँ बिकता है.
बहरहाल इसमें बंगले वाले मध्यमवर्गीय का लाखों सर्वहारो पर भोंकना अब बंद होना चाहिए.
ये ‘स्टेबिलिटी’ का नारा ही आज गूगल वाले का बिज़नस मॉडल है. यही बिज़नस मॉडल जो आज राजनीतिज्ञ भी सीख गए हैं. अरबों लोगों को हाशिये पर टिका उनके हाथ में सस्ता स्मार्ट फ़ोन दे, उनके बच्चों का भविष्य दोहन कर पिछले साल गूगल वाले भारतीय मालिक ने १०० मिलियन डॉलर (६०० करोड़ सालाना) की तनख्वाह पाई, ऐसी कहानियां इस ‘स्टेबिलिटी’ ब्रिगेड को बड़ी पसंद आती हैं.
इन ‘स्टेबिलिटी’ वालों को मैं अच्छी तरह जनता हूँ. इनकी अच्छी बंधी आमदनी होती है, घर होता है, फर्नीचर होता है, फ्रीज होता है, बीमे की पालिसी होती है, ‘वीक एंड’ होता है, बच्चे कान्वेंट में होते हैं.ये इस बीमार आराम की निरंतरता में खलल नहीं चाहते. यही ‘स्टेबिलिटी’ का नारा लगाते रहते हैं.अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में पलंग पर एक आदमी पड़ा है, मुलायम गद्दा, तकिया है, कूलर है. उसे फलों का रस पड़े पड़े मिल रहा है, विटामिन मिल जाते हैं, बिस्तर पे ही ‘एनिमा’ लगा दिया जाता है. उसे कहो, “यार, ज़रा बाहर घूम-फिर आओ.” वो कहेगा “नहीं, मुझे ‘स्टेबिलिटी” चाहिए...”
मध्यमवर्ग के इसी वर्ग विरोधाभास का एक और उदहारण अभी हाल फिलहाल देखने को मिला.
मानसून में ठीक पहले हमारी ‘गेट’ वाली कॉलोनी के सामने की सड़क मुनिसिपलिटी वालों ने खोद दी. एक गाँव से हो कर रास्ता आता था उसकी बड़ी दुर्गति हुई, दूसरी तरफ़ का रास्ता कुछ ठीक था मगर वहां भी नाली खोद कर मिट्टी का ढेर लगा विभाग आगे चला गया.
मैं यात्रा पर था, आया तो देखा, गेट के बहार निकल गया, आस पास पूछताछ की, गाँव तक गया वहां कुछ दबंगों ने सड़क पर बड़ा गड्ढा करवा दिया था और तालाब पर चुनाई चल रही थी. पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट को फ़ोन लगाया तो पता चला की सरपंच ने एक तरफ़ की सड़क रुकवा दी है, थोडा और खोदा तो पता चला की, भारत में सड़क ऊपर की परत खुरच के नहीं बनाई जाती, बस एक परत कोलतार की पुरानी परत पर डाल आगे बढ़ जाते हैं. सड़क इससे ऊंची होती जाती है, और सड़क किनारे घर इससे नीचे, अब अगर सही नालियों का प्रबंध ना हो तो मानसून में गाँव के घरों में पानी. सरपंच चाहता था की सड़क सही तरीके से बने, और मानसून के बाद बने.
कई और कोम्प्लेक्सिटी भी थी, आधी सड़क एक एजेंसी की थी, दुसरे तरह दूसरी, नाली की खुदाई कोई और एजेंसी कर रही थी, और बीच में गाँव की ज़मीन और नाली किस तरफ़ से निकले उसपर विवाद.
मुद्दा ये था की एक तरफ़ की सड़क थोड़ी आसानी से काम चलाऊ हो सकती थी. मैं जनमेला और चुनाव सुधार इत्यादि यात्रा और कार्यक्रमों मेंकाफी घिरा था फिर भी चिट्टी लिखी और कुछ कॉलोनी के साथिओं को बोला की अगर दो चार लोग एजेंसी के दफ्तर हो आएं तो समाधान निकले. स्थिति कुछ साफ़ हो की यहाँ हम भी रहते हैं.
एक साहब छूटते ही "व्हात्सप्प" पर बोले की “सरपंच पर प्रेशर बनाना होगा”, बेतुकी बात थी मगर "व्हात्सप्प" पर क्या बहस करें, जाने दिया.
कुछ दिनों में किसी अख़बार के पत्रकार ने ये खबर कालोनी के एक दो लोगों के नाम से दुःख भरी दास्तान के साथ छापी, स्वाभाविक था की सही स्थिति, सरपंच, एजेंसी आदि का सही चित्रण आज कल के ख़बर बेचने वाले नहीं करते, खैर चलिए अख़बार का एक स्लॉट भरा. तब तक मैं न्यू यॉर्क वापस आ गया था. मैंने फिर बोला के २-३ लोग चले जाएँ आप RWA बनाना चाहते हैं इत्यादि, यही सब तो काम होते हैं, मेरा समर्थन है. तो महाशय बोले की मैं तीन दिन से ट्वीट कर रहा हूँ. अख़बार वाला बोल गया है, मेरी खबर को टैग कर के ट्वीट करते रहो. अख़बार वाले का PR तो समझ गया, मगर हमारा मध्यमवर्गी जिसने कैलिफ़ोर्निया में बैठे ट्विटर तक से गुहार लगा ली, २ घंटे का समय नहीं निकाल पाया की कुछ किलोमीटर दूर रस्ते में पड़ते सरकारी अफ़सर से बात करे.
क्या आज सरकारी सुविधाओं का ये हाल इसीलिए है की आज मध्यमवर्गीय अपने अपने गेट के पीछे बैठ के भौंकता रहता है. गूगल, फेकबुक, ट्विटर और टीवी के मार्केटिंग वालों ने इसी जंगले के पीछे से भौंकने की सुविधा को बड़ा लाभकारी धंधा बना देते है. अब तो भौंकना भी बड़ा मैनेज्ड सा है, बस भौंकना कूल है, देशभक्ति है, लाभकारी है, और कौन सा वाला किसपर भोंकेगा बस उसी हिसाब से उसकी ज़ंजीर खींचिए और सामूहिक मध्यमवर्गी भौंकने का मज़ा लीजिये.
जन मेला के कानपुर चैप्टर के सेमिनार में अरुण जी ने बोला था की जनमेला एक ऐसी अवधारणा है जिसमे कोई कमी नहीं है, मगर इसको इसी माध्यम वर्ग के ड्राइंग रूम में दी गयी सहमति से बाहर निकालना एक बड़ी चीज़ होगी.
माध्यमवर्ग का हाल हमेशा से यही रहा है, पूंजीवादी व्यवस्था जनित ये वर्ग सबसे ज्यादा निचोड़ा जाता है, सबसे ज्यादा असुरक्षित भी यही वर्ग रहा है. ये बड़ी आसानी से हांका जा सकता है, इसीलिए इसको बनाने की होड़ सबसे ज्यादा पूंजीवाद के समर्थक नेताओं में रहती है. बस किसी तरह इसकी ज़मीन ले कर इसको फैक्ट्री में लगा दो, फैक्ट्री विदेशी बाज़ार के माल की हो तो और भी कन्फ्यूज्ड, क्यों बना रहा है, क्या बना रहा है बस इसी उधेड़बुन में लगा गूगल का गुलाम बन कर ट्वीट और सेल्फी पोस्ट करता हुआ जीवन काट देगा.
माध्यम वर्ग चाहे कितना ही ऊपर दिए व्याख्यान जैसा हो, इसकी भी एक भूमिका है, वो है किसी भी देश का युद्ध में इंधन की. ये भी नहीं भूलना चाहिए की युद्ध में सबसे ज्यादा क्षति यही वर्ग झेलता है और क्रांति में भी.
युद्ध में हथियार प्रणाली यही उपजाता है, और इसी से मारा भी जाता है, स्टेटिस्टिक्स बनता है. विश्व में कहीं भी देख लें जितना बड़ा मध्यमवर्ग उतना मज़बूत देश और सेना. मध्यवर्ग खुद शक्ति हीन है, मगर देश की शक्ति का श्रोत है. इसके पास समय नहीं होता है, भागता रहेता है, टैक्स देता है, कर्ज़ा होता है, फ़ी होती है, ठसक भरी मासूमियत होती है.
सही मायनो में विकास का इंजन यही होता है, सर्वहारा वर्ग तो बस इंधन और बाकि मालिक या ड्राईवर. भारत के लिए तो कोम्प्लेक्सिटी तो ये भी है, की मालिक और दुकानदार भी अब विदेशी होते जा रहे हैं और मध्यमवर्गीय बस एक विदेशी मध्यमवर्ग का आउटपोस्ट.
वैश्विक अर्थव्यस्था में भारतीय मध्यमवर्ग को सर्वहारा वर्ग से इतना कटा हुआ देख भविष्य में इनके रगेदे जाने की सम्भावना काफी बढ़ी दिखती है. वैश्विक अर्थव्यस्था आधारित खुले बाज़ार ने पश्चिम से फ्रेंच रेवोलुशन या ऐसे कई "ट्रिगर पॉइंट्स" को बड़ी चतुराई से कई समुन्दर दूर भेज दिया है. अपने मध्यमवर्ग को सर्वहारा वर्ग से हज़ारों मील दूर कर इसके रागेदे जाने की सम्भावना ना के बराबर कर दी है. एक देश से लौह अवयस्क (सिर्फ उदाहरण) छीनो (सोने की चिड़िया टाइप का देश), दुसरे से स्टील बनवाओ(मेहनती किस्म का देश), तीसरे से कारें(जिसके पास इनमे से कुछ ना हो, मगर रोबोटों का शौक़ीन हो), बेस्ट अपने पास मंगवा लो, बाकि इन्ही में कमीशन पर बिकवा दो. पहला अंतर्युध और ज़मीन के मामलों से जूझे, दूसरा प्रदूषण से, तीसरा बस पूँछलग्गे सा घूमे.
इसमें सबसे ज्यादा खतरे में उस देश का मध्यमवर्ग है, जिसका सर्वहारा वर्ग बस टोल गेट के बाहर ही है, और ये सर्वहारा वर्ग ना सिर्फ अपने देश के मध्यमवर्ग का बोझा ढो रहा है, मगर हज़ारों मील और कई समुन्दर दूर बैठे मध्यमवर्ग का महा बोझ भी. और सबसे विचलित कर देने वाली बात ये है की सर्वहारा वर्ग के नेताओं ने अपनी किताबें "अपडेट" नहीं की हुई हैं. आज भी उनका गुस्सा सिर्फ नाक के सामने वाले मध्यमवर्गी पर ही है. ये अपना मध्यमवर्गी जो कई समुन्दर पार के मध्यमवर्गी की सिर्फ एक मनभावन छवि को दूर से गूगल पर देखता है, उसके जैसे दिखना चाहता है, उसके जैसे कॉफ़ी पीना चाहता है, उसके जैसे कार चलाना चाहता है, और तो और बात-चीत, खान पान और गीत भी उसी के गाना चाहता है. वह अपने ही आधार बंधू सर्वहारा को देख मुह बनाता है, मौका लगते ही शोषण करता है और अपनी ही मासूम ठसक में रहता है.
हाल के दंगे (राम रहीम) सोर्स - AP/Altaf Quadri (ABC News)
आज अगर भारत का मध्यमवर्गी अपने सर पर बैठे इस खतरे को नहीं समझेगा तो आज जो सिर्फ हर तरफ़ से बस निचोड़ा जा रहा है वो तो सिर्फ ट्रेलर है, पानी, पर्यावरण, संसाधनों का एक महायुध्ह सामने है, और अमीर देश अपने दरवाज़े बंद कर रहे हैं. संकट सामने है, यकीन ना हो तो शहर की सीमा लाँघ कर देखें.
कैसे देश को इस महायुद्ध से बचाया जाए मैं इसका ज़वाब कुछ समय से ढून्ढ रहा हूँ, आप जानते हों तो ज़रूर कांटेक्ट करें.
भारतीय जनता पार्टी द्वारा संसद में विपक्ष में चुनी गयी पन्द्रहवीं लोकसभा प्रतिपक्ष नेता सुषमा स्वराज जी एक सफल राजनीतिज्ञ थी जिन्होंने अपने...
Details25 सितम्बर को भारतीय राजनीति के अंतर्गत संस्कृति के वाहक रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्मदिवस मनाया जाता है. भारतीय जनता पार्टी के राजनीति...
Detailsभारत रत्न से सम्मानित , भारत के पहले मुस्लिम राष्ट्रपति डॉ ज़ाकिर हुसैन का जन्म 8 फरवरी, 1897 ई. में हैदराबाद, तेलंगाना में हुआ | उच्च शिक्षा...
Detailsसीमाप्रांत और बलूचिस्तान के महान राजनेता, खुदाई खिदमतगार संगठन के संस्थापक खान अब्दुल गफ्फार खान का जन्म 1890 में पेशावर, पाकिस्तान में हुआ ...
Detailsप्रत्येक वर्ष माघ मास के शुक्लपक्ष की पंचमी तिथि को विद्या की देवी सरस्वती का प्राकट्य दिवस मनाया जाता है, जिसे बसंत पंचमी के रूप में समस्त ...
Detailsभारतीय अमरीकी अन्तरिक्ष यात्री और अन्तरिक्ष शटल मिशन विशेषज्ञ कल्पना चावला 17 मार्च 1962 में भारत के करनाल, हरियाणा में जन्मी थी | अपने परि...
Detailsनिरंतर विकास जीवन का नियम है, और जो व्यक्ति खुद को सही दिखाने के लिए हमेशा अपनी रूढ़िवादिता को बरकरार रखने की कोशिश करता है वो खुद को गलत स्...
Detailsराजेंद्र सिंह का जन्म 29 जनवरी को हुआ था, वो बचपन से ही दिलेर थे। प्राइमरी की शिक्षा पूरी होने पर इन्हें डीएवी कॉलेज लाहौर में भेज दिया गया।...
Detailsजॉर्ज फ़र्नान्डिस एक भारतीय राजनेता थे। वे श्रमिक संगठन के भूतपूर्व नेता, तथा पत्रकार थे। वे भारत के केन्द्रीय मंत्रिमण्डल में ऱक्षा मंत्री,...
Detailsलाल, बाल, पाल त्रयी के मजबूत आधारभूत स्तंभ लाला लाजपत राय भारत के उन चुनिंदा स्वतंत्रता सेनानियों में आते हैं, जिन्होंने संघर्ष को भारत माता...
Detailsकानपुर की कल्यानपुर विधानसभा के विभिन्न वार्डों में गणतंत्र दिवस का समारोह बेहद उत्साह व उमंग के साथ सादगी से मनाया गया। यहां कॉंग्रेस के वि...
Detailsहमारा गणतंत्र दिवस भारत वर्ष के लिए स्वर्ण दिन माना जाता है, क्योंकि इस दिन हमारा भारत एक पूर्ण लोकतान्त्रिक गणराज्य बना था. इससे पूर्व हम आ...
Details"तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूंगा" का नारा देकर भारत की आजादी की भावना को नई शक्ति, नया प्राण और दिशा देने वाले महान स्वतंत्रता सेनान...
Detailsआज हम सिखों के दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती मना रहे हैं। आप सभी देशवासियों को गुरु गोबिंद सिंह जयंती की लख लख बधाईयां। 22 दिसम्बर...
Detailsधर्म की रक्षा के लिए हर सुख का त्याग करने वाले उस अमर बलिदानी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि के अवसर पर कुठ अहम बाते जानते है। ...
Detailsसूर्योपासना के प्रमुख त्यौहार मकर संक्रांति के पावन अवसर पर कानपुर की कल्यानपुर विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर खिचड़ी के प्रसाद का वि...
Detailsमकर संक्रांति, जिसे देश भर में विभिन्न विभिन्न नामों के साथ मनाया जाता है। उत्तर प्रदेश में जहां इस दिन को मकर संक्रांति या खिचड़ी संक्रांति ...
Detailsपंजाब, हरियाणा और दिल्ली सहित देश के अन्य हिस्सों में धूमधाम से मनाया जाता है लोहड़ी का त्यौहार, जिसे फसल कटाई के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।...
Detailsप्रति वर्ष 12 जनवरी के दिन स्वामी विवेकानंद का जन्मदिवस समस्त भारतवर्ष में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन आधुनिक भारत ...
Detailsकानपुर में कॉंग्रेस को लगातार मजबूती देते हुए और संगठन के महिला सशक्तिकरण अभियान को प्रगति देते हुए आज कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के काकादेव...
Detailsआज हम सभी देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं. बेहद साधारण व्यक्तित्व वाले ल...
Detailsकानपुर के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत कॉंग्रेस का सदस्यता अभियान जोरों-शोरों से जारी है। इसी क्रम में कल्याणपुर विधानसभा के तहत अल...
Detailsहिंदी साहित्य के आधुनिक काल के पुरोधा भारतेंदु हरिश्चंद्र की पुण्यतिथि 6 जनवरी को होती हैं। भारतेन्दु हरिश्चंद्र का जन्म 09 सितंबर, 1850 को...
Detailsस्वागत! जीवन के नवल वर्ष आओ, नूतन-निर्माण लिये, इस महा जागरण के युग में जाग्रत जीवन अभिमान लिये~ (कवि सोहनलाल द्विवेदी)नया साल, नयी उम्मीदें...
Detailsदेश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं प्रसिद्ध राजनेता श्री पीवी नरसिंहा राव की जयंती पर शत-शत नमन। श्री पीवी नरसिंहा राव, जो कि देश के 9वें प्रधानम...
Detailsअरुण जेटली का जन्म 28 दिसम्बर 1952 को नई दिल्ली में हुआ| उन्होंने अपने विद्यालय की शिक्षा सेंट जेवियर्स स्कूल, नई दिल्ली से ली | उसके बाद उन...
Detailsज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित यू. आर. अनंतमूर्ति का जन्म 21 दिसम्बर को हुआ था। वे कन्नड़ भाषा के प्रसिध्द साहित्यकार, आलोचक और शिक्षाविद थे।...
Detailsअखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा) के कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के सत्यम विहार में कल्यानपुर क्षेत्र के सम्मानित जननेता राजीव द्विवेदी जी सहि...
Detailsसमाजसेवी बाबा आमटे का जन्म 26 दिसम्बर 1914 को महाराष्ट्र के वर्धा जिले के हिंगनघाट शहर में हुआ था। उनके पिता का नाम देविदास आमटे और उनकी मात...
Detailsजलियांवाला बाग कांड के समय पंजाब के गर्वनर जनरल को लंदन जाकर गोली मरने वाले सरदार उदम सिंह जी का जन्म 26 दिसम्बर 1899 को पंजाब प्रांत के सं...
Detailsराष्ट्रपति ज्ञानी जैलसिंह का जन्म 5 मई 1916 में हुआ था। वो कोटकापुरा से 4 कि.मी दूर संधवान ग्राम में रहते थे। ...
Detailsमहामना मदन मोहन मालवीय का जन्म 25 दिसम्बर को हुआ था। वो काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रणेता तो थे, साथ ही इस युग के आदर्श पुरुष भी थे। वे भ...
Detailsदेश के पूरिव प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसम्बर को हुआ था। वो पहले तीन बार देश के प्रधानमंत्री बने थे। साथ ही स...
Detailsचौधरी चरण सिंह का ऐसा मानना था की देश की समृद्धि का रास्ता गांवों के खेतों से होकर गुजरता हैं, उनका कहना था कि भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं ह...
Detailsस्वामी श्रद्धानन्द सरस्वती का जन्म 22 फरवरी, 1856 को हुआ था। वे भारत के शिक्षाविद, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा आर्यसमाज के सन्यासी थे। वे...
Detailsकानपुर में कॉंग्रेस को लगातार मजबूती देते हुए और संगठन के महिला सशक्तिकरण अभियान को प्रगति देते हुए आज कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के आवास वि...
Detailsछत्तीसगढ़ से पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश बाजपेई जी एवं जिला अध्यक्ष कानपुर नगर ग्रामीण कॉंग्रेस कमेटी श्री अमित पाण्डेय जी के द्वारा श्री उत्कर...
Details22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर महान मैथमेटिशियन श्रीनिवास अयंगर रामानुजन का जन्मदिन होता हैं। श्रीनिवास रामानुजन गणित विषय में ...
Detailsज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित यू. आर. अनंतमूर्ति का जन्म 21 दिसम्बर को हुआ था। वे कन्नड़ भाषा के प्रसिध्द साहित्यकार, आलोचक और शिक्षाविद थे।...
Detailsभारत मां के वीर सपूतो का जिक्र जब भी आता है, तब हम राम प्रसाद बिस्मिल का नाम जरूर लेते हैं। राम प्रसाद बिस्मिल न केवल एक महान क्रांतिकारी थे...
Details"कस ली है कमर अब तो, कुछ करके दिखाएंगे, आज़ाद ही हो लेंगे, या सर ही कटा देंगे..!!"देश की आजादी के लिए मर मिटने वाले शहीदों में अशफाक़ उल्ला ख...
Detailsप्रति वर्ष 12 जनवरी के दिन स्वामी विवेकानंद का जन्मदिवस समस्त भारतवर्ष में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन आधुनिक भारत ...
Detailsप्रति वर्ष 12 जनवरी के दिन स्वामी विवेकानंद का जन्मदिवस समस्त भारतवर्ष में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन आधुनिक भारत ...
Detailsप्रति वर्ष 12 जनवरी के दिन स्वामी विवेकानंद का जन्मदिवस समस्त भारतवर्ष में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन आधुनिक भारत ...
Detailsकानपुर के कल्यानपुर विधानसभा क्षेत्र के आवास विकास वार्ड 3 के अंतर्गत अंबेडकर पुरम सेक्टर में आज कॉंग्रेस के प्रमुख नेता व समाजसेवी एडवोकेट ...
Detailsकल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड उत्तरी एवं नानकारी वार्ड के संयुक्त मोहल्लों में पूरे 5 साल विकास कार्य ना होने के कारण आज वहां के नागरि...
Detailsकांग्रेस महासचिव माननीय प्रियंका गांधी जी ने आज महोबा में प्रतिज्ञा रैली को संबोधित किया। आदरणीय प्रियंका गांधी ने महोबा के लिये नई परियोजना...
Detailsकाँग्रेस की नीतियों को हर गली हर नुक्कड़ तक पहुंचाने के क्रम में उत्तर प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के विधि विभाग से समन्वयक एवं कल्यानपुर विधानसभा ...
Details